भोपाल। राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को एक घटना हृदय विदारक घटना सामने आई है. घटना में एक मां ने ने अपनी तीन बच्चियों के साथ आत्महत्या कर ली. जिसमें मां और दो बच्चियों की मौत हो गई है. जबकि एक बच्ची को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. प्रारंभिक जानकारी में पारिवारिक विवाद की वजह से यह घटना घटित होने की बात सामने आई है. पुलिस इस पूरे मामले में अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है.
महिला ने तीन बच्चियों के साथ किया सुसाइड
राजधानी भोपाल के गुनगा थाने के थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने प्रारम्भिक स्थिति में बताया है कि 'गुनगा थाना क्षेत्र के रोंडिया गांव में एक महिला ने तीन बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली. मामले में मां और दो बेटियों की मौत हो चुकी है. एक बेटी की सांसे चल रही थी. जिसे इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों के नाम आराध्या (5 साल), श्रष्टि (डेढ़ साल) और मां संगीता (28 साल) एक बेटी मनु (ढाई साल) को भोपाल रेफर किया गया है.'
पति-पत्नी के बीच होता था विवाद
वहीं इस पूरे मामले में भोपाल ग्रामीण एसपी प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि 'पति-पत्नी के बीच में आए दिन विवाद होता था. इसी से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की है. पति शराब पीने का आदी है. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ससुराल पक्ष से महिला परेशान थी. इन्हीं बातों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. पुलिस इस पूरे मामले में मर्डर वाले एंगल से भी जांच कर रही है. एसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा की महिला ने खुद सुसाइड किया है या फिर हत्या की गई है.'
महिला को प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले
मृतका संगीता रायसेन जिले के संग्रामपुर गांव की रहने वाली है. साल 2018 में संगीता की शादी भोपाल जिले के गुनगा थाना इलाके के रोंडिया गांव में रजत यादव से हुई थी. रजत टेंट हाउस का सामान किराए पर देने का व्यवसाय करता है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि 'संगीता को उसके ससुराल वाले विशेष कर पति प्रताड़ित करता था. महिला अपने घर वालों को वॉइस मैसेज भेज कर प्रताड़ना के बारे में बताती थी. बीती रात भी उसने अपने घरवालों को कई वॉइस मैसेज भेजे. जब मंगलवार सुबह महिला के भाई ने वो मैसेज देखे तो उसने पुलिस को सूचना दी.'
यहां पढ़ें... ग्वालियर में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या, पिता-पुत्र की मौत, महिला भर्ती दबंग की प्रताड़ना के बाद युवक ने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, गांव में हिंसा, पुलिस पर पथराव |
हत्या के एंगल से हो रही जांच
मृतका के भाई का आरोप है कि 'मृतका के घर वालों ने पुलिस को बिना बताए शवों जमीन पर लिटा दिया. महिला की तीन बच्चियां थी. उसको लड़के नहीं होने का ताना देकर प्रताड़ित किया जाता था. जब महिला की शादी हुई थी तो हमने भरपूर दहेज दिया था. उसके बावजूद भी कई बार पैसे मांगे जाते थे और प्रताड़ित किया जाता था. मृतक के भाई का कहना है कि जब हम लोग घर पहुंचे तो महिला और उसके बच्चे पलंग पर लेटे हुए मिले. महिला के पीठ पर सुसाइड नोट चिपका हुआ था. पुलिस मामले में हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.