भोपाल। एक तरफ जहां बीजेपी के निशाने पर दिग्विजय और कमलनाथ रहते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की पूर्व मुख्यमंत्री और फायरब्रांड नेता उमा भारती दिग्विजय सिंह का बहुत सम्मान करती हैं. साथ ही कमलनाथ को भी वे बहुत शानदार व्यक्ति मानती हैं. उमा भारती ने कहा की दिग्विजय सिंह की जुबान ही उनकी दुश्मन हैं, मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं, दिग्विजय बुरे व्यक्ति नही हैं. उमा भारती ने कमलनाथ को भी बहुत शानदार व्यक्ति बताया है. उमा ने कहा कि 2020 में जब कांग्रेस की सरकार गिर गई थी, तब कमलनाथ ने मुझे भोजन कराया था और उनसे मैंने कहा कि अप डाउन आते रहते हैं.
कमलनाथ-दिग्विजय सिंह की तारीफ के क्या मायने
लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं, बीजेपी के नेता कमलनाथ और दिग्विजय पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. लेकिन उमा भारती का इस तरह दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की तारीफ करना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. वरिष्ठ पत्रकार उमाशरण श्रीवास्तव का कहना है कि उमा भारती एक परिपक्व नेता हैं और इस तरह विपक्ष में बैठे नेताओं की तारीफ करना उमा भारती का सोचा समझा कदम हो सकता है. उन्हें पता है कि कब क्या बोलने से क्या संदेश जाता है.
उमा को टिकट नहीं मिला इसलिए भड़क गई
कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने उमा भारती पर तंज कसा और कहा कि ''अब उमा भारती को बीजेपी ने हाशिए पर रख दिया है. अब मीडिया को बुलाकर उमा अपनी खीज निकाल रही हैं. उमा को भी पता है कि अब पार्टी में उनकी कोई पूछ परख नही हैं.
2 साल तक चुनाव नहीं लड़ना का फैसला
दरअसल उमा भारती ओबीसी वर्ग से आती हैं. बुदेलखंड और यूपी से सटे इलाकों में लोधी वोटर्स हैं और उमा एक फायर ब्रांड नेता हैं. हालांकि कुछ दिनों से बीजेपी भी उमा को नजर अंदाज कर रही है. उमा ने ऐलान किया है कि वे दो साल तक चुनाव नहीं लड़ेंगी, इसके पीछे की वजह उमा को पता थी. उन्होंने खुद कहा कि 22 जनवरी तक उनको चुनाव लड़ने का मन था, लेकिन बाद में उमा को अचानक क्या हुआ कि मार्च में कहने लगीं कि अब मुझे चुनाव नहीं लड़ना. दरअसल उमा को पता था कि अब उन्हें पार्टी टिकट नहीं देगी, लिहाजा खुद ही कह दो कि अब मैं चुनाव नहीं लडूंगी.
उमा भारती ने की बाबा महाकाल की पूजा
महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती महाकालेश्वर मंदिर पहुंची जहां उन्होंने गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. उमा भारती ने कहा कि मैंने महाकाल से प्रार्थना कि है कि जैसे राम मंदिर को बनते हुए देखा वैसे नमामि गंगे को पूरा होते हुए देखना चाहती हूं. मैं साध्वी प्रज्ञा को बहुत बड़ी शक्ति मानती हूं, मैं उनके बारे में कुछ नहीं कह सकती. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि राहुल की यात्रा से तो एमपी की एक कोई सीट जीत रहे होंगे तो वो भी हार जाएंगे.''