भोपाल। शुक्रवार रात सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर सही समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान भीड़ ने जमकर हंगामा किया.
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया "विकास नगर गोविंदपुरा निवासी राकेश चौधरी एमपी नगर स्थित एक शॉपिंग मॉल में काम करता था. शुक्रवार रात वह बाइक से घर लौट रहा था. चेतक ब्रिज उतरने के बाद राकेश शांति निकेतन की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी." मौके पर मौजूद लोग लोग उसे पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.
ALSO READ: शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 3 घायल ग्वालियर में डंपर की ऐसी टक्कर कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हवा में उछली, डेढ़ दर्जन घायल |
अस्पताल संचालक के बेटे पर हवाई फायरिंग का आरोप
हंगामा किए जाने के दौरान अस्पताल संचालक के बेटे ने भीड़ पर फायर कर दिए. वहीं, एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि इस दौरान लोग कार चालक को पीट रहे थे. पुलिस ने कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. हादसे का आरोपी नाबालिग है और 11 वीं का छात्र है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय कार में नाबालिग के अन्य साथी भी थे, जो भाग निकले. मृतक के परिचित बताया कि घायल युवक को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन उसे समय पर इलाज नहीं मिला.