भोपाल. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दवाब डालकर कमलेश शाह को बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर किया था. यह प्रकरण 2016-17 का था, उस समय कमलेश शाह की पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष थीं. नगर पालिका अध्यक्ष रहते कमलेश शाह की पत्नी ने करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया.
सरकार ने चालान प्रस्तुत होने नहीं दिया
कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि उस घोटाले में कमलेश हाईकोर्ट से जमानत पर हैं. सरकार को ऐसे मामलों में 90 दिन में कोर्ट में चालान प्रस्तुत करना चाहिए, लेकिन उनके ऊपर दवाब बनाकर रखा और जब तक उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन नहीं कर ली, तबतक चालान प्रस्तुत नहीं किया गया. सरकार ने चालान प्रस्तुत करने की आज तक अनुमति नहीं दी.
निजी भूमि पर किए करोड़ों खर्च
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कमलेश शाह ने अपनी निजी भूमि को अवैध रूप से प्लॉटिंग कर 2016-17 के पहले बेच दिया. यह प्लॉट 100 रुपए के स्टांप पर करीबन 1 हजार लोगों को बेच दिए गए, जबकि अवैध रूप से प्रति प्लॉट लोगों से मोटी रकम वसूली गई. अपनी निजी भूमि पर नाली, सड़क और काम पर नगर पालिका के मद से करोड़ों की राशि खर्च की गई, ताकि उस भूमि का मूल्य बढ़ जाए.
Read more - कांग्रेस का बड़ा प्लान तैयार, जुलाई में बीजेपी की हार तय? 25 साल बाद शिकस्त देने की तैयारी |
कांग्रेस का दावा, भ्रष्टाचार के तमाम दस्तावेज मौजूद
कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि इससे जुड़े तमाम दस्तावेज कांग्रेस के पास मौजूद हैं. उन्होंने दस्तावेज दिखाते हुए कहा किस प्लॉट को कब बेचा गया और इतने करोड़ के काम इस भूमि पर हैं, इसके प्रमाण मौजूद हैं. मामले में शिकायकर्ता ने आरोप लगाया कि इस अवैध प्लॉटिंग के लिए किसी तरह की वैधानिक अनुमतियां नहीं ली गईं. चेक बाउंस के मामले में वे आरोपी हैं. इस संबंध में लोकायुक्त में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी.