ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर शुरु हुई लाइफ सेविंग सुविधा, तबियत हुई खराब तो फौरन मिलेगी दवा - Bhopal Railway station Jan aushadi - BHOPAL RAILWAY STATION JAN AUSHADI

ट्रेन में सफर के पहले अगर आप अपनी दवाई रखना भूल गए हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि भोपाल स्टेशन पर जल्द ही जन-औषधि केंद्र खुलने जा रहा है. इसके बाद भोपाल रेलवे स्टेशन पर सस्ती और अच्छी क्वालिटी की जेनेरिक दवाईंयां आप ले सकेंगे.

Bhopal Railway station Jan aushadi
रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी सस्ती दवाएं (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:21 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 11:10 AM IST

भोपाल : रेलवे के मुताबिक अगले एक से दो महीने के अंदर भोपाल रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र शुरू हो जाएगा, जिससे ट्रेन नें सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. भोपाल रेल मंडल ने स्टेशन पर जेनेरिक मेडिसन स्टोर के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. केवल भोपाल ही नहीं आने वाले दिनों में प्रदेश के कई स्टेशनों पर जन-औषधि केंद्र खोले जाएंगे.

इस जगह खोला जाएगा जन-औषधि केंद्र

रेलवे सूत्रों के मुताबिक भोपाल स्टेशन कैंपस में प्लेटफार्म की नई बिल्डिंग के सामने जन-औषधि केंद्र खोले जाने की तैयारी है. यहां इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों के लिए भी मेडिकल एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे. हालांकि, मेडिकल स्टाफ की तैनाती को लेकर आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

दवाओं के लिए परेशान नहीं होंगे यात्री

स्टेशन कैंपस में जन औषधि केंद्र खोले जाने को लेकर रेलवे का विजन है कि सफर के दौरान बीमार यात्रियों को परेशानी से बचाया जा सके. अगर यात्री का स्वास्थ्य खराब है तो उसे बिना भटके प्लेटफार्म पर ही दवा मिलेगी. इसके साथ ही जन-औषधि केंद्रों के जरिए जेनेरिक दवाओं को भी बढ़ावा मिलेगा.

Read more -

छठ और दीपावली इस बार घर पर मनेगी, रेलवे ने नई ट्रेनों का किया बंदोबस्त, चेक करें लिस्ट

रेलवे का क्या है कहना?

भोपाल रेलवे स्टेशन पर जन-औषधि केंद्र खोले जाने को लेकर भोपाल रेल मंडल के एसीएम नवल अग्रवाल ने कहा, '' बीना के बाद अब भोपाल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के बाहर जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है. इससे यात्रियों और आम लोगों को भी सस्ती दवाएं मिलेंगी. रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया है. एक-दो महीने में जन औषधि केंद्र शुरू हो जाएंगे.''

भोपाल : रेलवे के मुताबिक अगले एक से दो महीने के अंदर भोपाल रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र शुरू हो जाएगा, जिससे ट्रेन नें सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. भोपाल रेल मंडल ने स्टेशन पर जेनेरिक मेडिसन स्टोर के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. केवल भोपाल ही नहीं आने वाले दिनों में प्रदेश के कई स्टेशनों पर जन-औषधि केंद्र खोले जाएंगे.

इस जगह खोला जाएगा जन-औषधि केंद्र

रेलवे सूत्रों के मुताबिक भोपाल स्टेशन कैंपस में प्लेटफार्म की नई बिल्डिंग के सामने जन-औषधि केंद्र खोले जाने की तैयारी है. यहां इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों के लिए भी मेडिकल एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे. हालांकि, मेडिकल स्टाफ की तैनाती को लेकर आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

दवाओं के लिए परेशान नहीं होंगे यात्री

स्टेशन कैंपस में जन औषधि केंद्र खोले जाने को लेकर रेलवे का विजन है कि सफर के दौरान बीमार यात्रियों को परेशानी से बचाया जा सके. अगर यात्री का स्वास्थ्य खराब है तो उसे बिना भटके प्लेटफार्म पर ही दवा मिलेगी. इसके साथ ही जन-औषधि केंद्रों के जरिए जेनेरिक दवाओं को भी बढ़ावा मिलेगा.

Read more -

छठ और दीपावली इस बार घर पर मनेगी, रेलवे ने नई ट्रेनों का किया बंदोबस्त, चेक करें लिस्ट

रेलवे का क्या है कहना?

भोपाल रेलवे स्टेशन पर जन-औषधि केंद्र खोले जाने को लेकर भोपाल रेल मंडल के एसीएम नवल अग्रवाल ने कहा, '' बीना के बाद अब भोपाल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के बाहर जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है. इससे यात्रियों और आम लोगों को भी सस्ती दवाएं मिलेंगी. रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया है. एक-दो महीने में जन औषधि केंद्र शुरू हो जाएंगे.''

Last Updated : Sep 19, 2024, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.