भोपाल: राजधानी भोपाल से उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल उन्हें नियमित ट्रेनों की भीड़ से जल्द ही निजात मिलने वाली है. रेलवे भोपाल से लखनऊ और पाटलिपुत्र के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है. अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में दोनों वंदे भारत की रैक भोपाल रेल मंडल को मिल सकती है. इसके बाद करीब एक सप्ताह तक इन ट्रेनों का ट्रायल किया जाएगा.
भोपाल से पटना के लिए 20 कोच वाली स्लीपर वंदे भारत
भोपाल से लखनऊ के लिए 8 कोच वाली प्रीमियम वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. इसमें 8 कोच होंगे. ये सभी कुर्सीयान वाले होंगे. वहीं रानी कमलापति से पाटलिपुत्र के लिए स्लीपर कोच वाली वंदे भारत का संचालन किया जाएगा. इसमें 20 कोच होंगे. भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि "जैसे कोच अलाट होंगे, उसके बाद दोनो वंदे भारत का ट्रायल शुरु कर देंगे. संभवतः दिसंबर के दूसरे सप्ताह में यात्रियों के लिए संचालन शुरू होगा."
भोपाल से होकर गुजरेगी दिल्ली-मुंबई वंदे भारत
बता दें कि भोपाल से मुंबई के लिए भी एक वंदे भारत चलने की जानकारी मिल रही थी. हालांकि भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीएमई आरपी खरे ने बताया कि "भोपाल रेल मंडल से पटना और लखनउ के लिए वंदे भारत चलेगी. जबकि दिल्ली से मुंबई जाने वाली वंदे भारत भोपाल से होकर गुजरेगी. जिससे भोपाल व इसके आसपास के लोगों के लिए दिल्ली और मुंबई जाना आसान होगा."
अपडेट होंगी नई वंदे भारत ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि "अब जो नई वंदे भारत ट्रेन चलेंगी, वो अन्य ट्रेनों से अपडेट होंगी. दरअसल यात्रियों ने वंदे भारत की सीट में हार्डनेस और चार्जिंग पाइंट समेत अन्य चीजों को लेकर परेशानियां बताई थी. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के कोच में कई बदलाव किए हैं. नई ट्रेन में सीट कवर की हार्डनेस को कम किया गया है. जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को आराम महसूस हो. सीट के नीचे की तरफ लगे चार्जिंग प्वाइंट की पोजिशन भी बदली जा गई हैं, जिससे इसका उपयोग आसानी से किया जा सके."
एग्जीक्यूटिव चेयर कार के फुट रेस्ट में सुधार किया गया है. पैर के पास बोतल होलड था, जिसे अब सीट के बगल में लगाया गया है. सीट को आगे पीछे करने के लिए प्रेस बटन लगा था. अब बटन हटाकर एक लीवर लगा दिया गया है. चार्जिंग प्वाइंट सीट के साइड में लगाया गया है. कोच के अंदर दिव्यांग के लिए व्हील चेयर मौजूद रहेगी. वहीं टायलेट के हैंडल में एक अतिरिक्त बैंड दिय जा रहा है, इससे पकड़ मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें: यूपी के लखनऊ से मध्य प्रदेश आ रही नवाबी वंदे भारत एक्सप्रेस, रूट और शहरों की पूरी डिटेल |
नवंबर में मिल जाएगी रैक
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आरपी खरे ने बताया कि "नवंबर महीने में वंदे भारत की 2 रैक मिलने की संभावना है. इसके बाद इसका ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी. इससे लखनऊ और पटना की ओर जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगी. साथ ही रेलवे एक अन्य वंदे भारत दिल्ली से मुंबई के बीच चलाने जा रहा है, जो भोपाल से होकर गुजरेगी."