ETV Bharat / state

अपराधियों की अब खैर नहीं!, देश भर से पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुख पहुंचे भोपाल - BHOPAL POLICE CHIEFS 39TH SEMINAR

भोपाल में सभी राज्यों के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई. इसमें साइबर अपराध सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

BHOPAL ARMED FORCES CHIEFS SEMINAR
पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों का भोपाल में सेमिनार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 8:46 PM IST

भोपाल: केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) भोपाल में 22 अक्टूबर से देश के सभी राज्यों के प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की 39वीं संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया. ये संगोष्ठी दो दिनों तक चलेगी. इस वार्षिक कार्यक्रम में सभी राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रशिक्षण प्रमुख भाग ले रहे हैं. मंगलवार को सत्र का शुभारंभ सुबह 10 बजे न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस, निदेशक राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी और सर्वाेच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने किया. इस सेमिनार में महानिदेशक से लेकर डीवाईएसपी रैंक के अधिकारी विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे.

पुलिस की वर्किंग-ट्रेनिंग और कौशल विकास का लक्ष्य

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस सेमिनार का एजेंडा पुलिस की वर्किंग-ट्रेनिंग में सुधार और पुलिस की नैतिकता-कौशल विकास करना है. सेमिनार में 2 दिन तक अराजकता और प्रौद्योगिकी के वर्तमान युग में सामुदायिक पुलिसिंग, साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा और एआई की चुनौतियों और प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसके बाद देश भर में इसे लागू करने को लेकर सिफारिश की जाएगी.

पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की 39वीं संगोष्ठी (ETV Bharat)

पुलिस प्रशिक्षण में सुधार के लिए सिफारिशें होंगी तैयार

सेमिनार में प्रतिभागी प्रशिक्षण विधियों, कौशल विकास, सहयोग और नीति-रणनीति पर ध्यान केंद्रित करते हुए मौजूदा परिस्थितियों, बेस्ट प्रैक्टिस और नवाचारों का पता लगाएंगे. इसमें नैतिक विचारों और प्रशिक्षण मूल्यांकन पर भी चर्चा की जाएगी. जिसका उद्देश्य राष्ट्रव्यापी पुलिस प्रशिक्षण में सुधार के लिए व्यावहारिक सिफारिशें तैयार करना है. सेंट्रल एकेडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग के निदेशक आईपीएस अनिल किशोर यादव और उनकी टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें:

साइबर स्कैम के शिकार लोगों को लगभग 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान, 91 हजार शिकायतें

1000 कमांडो की ट्रेनिंग जारी, दबोचे जाएंगे डिजिटल अरेस्ट जैसे क्राइम करने वाले अपराधी

इन विषयों पर होगी चर्चा

  • प्रमुख आपराधिक कृत्यों के नए प्रावधानों को लागू करने के लिए प्रशिक्षण चुनौतियां.
  • मिशन कर्मयोगी भारत के माध्यम से ई-लर्निंग को बढ़ावा देना.
  • मिशन सदव्यवहार : अराजकता और प्रौद्योगिकी के वर्तमान युग में सामुदायिक पुलिसिंग.
  • साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा और एआई : चुनौतियां और प्रशिक्षण आवश्यकताओं का विश्लेषण.
  • प्रशिक्षण मॉड्यूल और प्रशिक्षण अंतराल विश्लेषण.

भोपाल: केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) भोपाल में 22 अक्टूबर से देश के सभी राज्यों के प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की 39वीं संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया. ये संगोष्ठी दो दिनों तक चलेगी. इस वार्षिक कार्यक्रम में सभी राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रशिक्षण प्रमुख भाग ले रहे हैं. मंगलवार को सत्र का शुभारंभ सुबह 10 बजे न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस, निदेशक राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी और सर्वाेच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने किया. इस सेमिनार में महानिदेशक से लेकर डीवाईएसपी रैंक के अधिकारी विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे.

पुलिस की वर्किंग-ट्रेनिंग और कौशल विकास का लक्ष्य

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस सेमिनार का एजेंडा पुलिस की वर्किंग-ट्रेनिंग में सुधार और पुलिस की नैतिकता-कौशल विकास करना है. सेमिनार में 2 दिन तक अराजकता और प्रौद्योगिकी के वर्तमान युग में सामुदायिक पुलिसिंग, साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा और एआई की चुनौतियों और प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसके बाद देश भर में इसे लागू करने को लेकर सिफारिश की जाएगी.

पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की 39वीं संगोष्ठी (ETV Bharat)

पुलिस प्रशिक्षण में सुधार के लिए सिफारिशें होंगी तैयार

सेमिनार में प्रतिभागी प्रशिक्षण विधियों, कौशल विकास, सहयोग और नीति-रणनीति पर ध्यान केंद्रित करते हुए मौजूदा परिस्थितियों, बेस्ट प्रैक्टिस और नवाचारों का पता लगाएंगे. इसमें नैतिक विचारों और प्रशिक्षण मूल्यांकन पर भी चर्चा की जाएगी. जिसका उद्देश्य राष्ट्रव्यापी पुलिस प्रशिक्षण में सुधार के लिए व्यावहारिक सिफारिशें तैयार करना है. सेंट्रल एकेडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग के निदेशक आईपीएस अनिल किशोर यादव और उनकी टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें:

साइबर स्कैम के शिकार लोगों को लगभग 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान, 91 हजार शिकायतें

1000 कमांडो की ट्रेनिंग जारी, दबोचे जाएंगे डिजिटल अरेस्ट जैसे क्राइम करने वाले अपराधी

इन विषयों पर होगी चर्चा

  • प्रमुख आपराधिक कृत्यों के नए प्रावधानों को लागू करने के लिए प्रशिक्षण चुनौतियां.
  • मिशन कर्मयोगी भारत के माध्यम से ई-लर्निंग को बढ़ावा देना.
  • मिशन सदव्यवहार : अराजकता और प्रौद्योगिकी के वर्तमान युग में सामुदायिक पुलिसिंग.
  • साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा और एआई : चुनौतियां और प्रशिक्षण आवश्यकताओं का विश्लेषण.
  • प्रशिक्षण मॉड्यूल और प्रशिक्षण अंतराल विश्लेषण.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.