ETV Bharat / state

रोड शो से पहले मोदी से कांग्रेस के 6 सवाल, पीसीसी चीफ बोले-PM के पास सिर्फ मुसलमान, मंगलसूत्र जैसे शब्द - Jitu Patwari 6 questions from BJP - JITU PATWARI 6 QUESTIONS FROM BJP

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुसलमानों और मंगलसूत्र पर दिये बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 साल देश की सत्ता पर राज करने के बाद पीएम मोदी के पास केवल मटन, मछली, मुसलमान और मंगलसूत्र जैसे शब्द बचे हैं. उन्होंने भाजपा सरकार से 6 सवाल भी पूछे.

JITU PATWARI ON PM MODI
जीतू पटवारी के पीएम मोदी से 6 सवाल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 12:34 PM IST

जीतू पटवारी के पीएम मोदी से 6 सवाल

भोपाल। भोपाल में प्रधानमंत्री के रोड शो के पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मोदी एक तरह के शो मैन हैं, वह जो भी करते हैं, सिर्फ शो के लिए करते हैं. उन्होंने कई गारंटी दी, लेकिन उनकी सबसे सफल गारंटी झूठ बोलने की गारंटी है. कांग्रेस ने पीएम मोदी से छह सवाल पूछते हुए कहा कि अपने रोड शो के दौरान सवालों के जवाब दे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 10 साल बाद देश को बताने ग्लोबल लीडर के पास सिर्फ मंगलसूत्र, मुसलमान, मछली जैसे शब्द ही बचे हैं.

कांग्रेस ने पूछे मोदी से यह 6 सवाल

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि ''मुख्यमंत्री ने मोदी को बजरंग बली का अवतार बताया है. पूरी बीजेपी प्रधानमंत्री को अवतार बनाने में जुटी है, इसलिए भगवान के इस अवतार से मेरे कुछ सवाल हैं-

- प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को मोदी गारंटी दी गई थी कि उन्हें 3 हजार रुपए महीना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, आखिर उन्हें यह आशीर्वाद कब दिया जाएगा?

- धान और गेहूं की फसल उगाने वाले 76 फीसदी किसनों से जो बीजेपी ने वादा किया था, उसे कब पूरा किया जाएगा? यह सवाल पूछे ही बीजेपी नेताओं को सांप सूंघ जाता है.

- प्रदेश में 265 बीजेपी नेताओं और अधिकारियों पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की, लेकिन 62 मामलों में बीजेपीने मुकदमे वापस ले लिए. बाकी मामलों में भी कार्रवाई नहीं हुई. प्रधानमंत्री मोदी बताएं कि आखिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यह दोहरा रवैया क्यों?

- पटवारी भर्ती परीक्षा की रिपोर्ट अभी तक सामने क्यों नहीं आई? पूर्व में 40 और परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई आखिर ऐसे मामलों में सीबीआई, ईडी की कार्रवाई क्यों नहीं होती?

- चंदे का धंधा चल रहा है, मध्यप्रदेश में भी यह चल रहा है, क्या प्रधानमंत्री इसका भोपाल में खुलासा करेंगे? उनकी लड़ाई करप्शन के खिलाफ थी. कहते थे न खाऊंगा और न खाने दूंगा, अब इस पर बीजेपी पार्टी के जवाब नहीं आते. इलेक्टोरल बांड मामले में मध्यप्रदेश में भी गड़बड़ी सामने आई. प्रदेश के 86 फीसदी मामलों में जिन कंपनियों पर कार्रवाई हुई उन्होंने बीजेपी को 2 से 3 करोड़ का चंदा दे दिया.

- मेरे देश के प्रधानमंत्री बताएंगे कि सीएम स्वेच्छानुदान की सभी फाइलें जल गई. शिवराज सरकार के दौरान जो स्वेच्छानुदान की राशि दी गई, वह इतिहास में नहीं दी गई, यह धंध अभी भी चल रहा है. मेरे पर इसके साक्ष्य भी हैं. इससे जुड़ी जो फाइलें जली उसका दोषी कौन है? क्या प्रधानमंत्री इसकी जांच कराएंगे ?

10 साल बाद ग्लोबल लीडर के पास सिर्फ मुसलमान, मंगलसूत्र

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि ''देश के प्रधानमंत्री ने अच्छे दिन की बात कही थी, अब जब चुनाव का समय आया तो विकास का उनका नाता है, उसकी उन्होंने बातें नहीं की. अब चुनाव है तो उन्होंने शब्द कौन से दिए...मांस, मटन, मछली, मुसलमान, घुसपैठिए, माओवादी सोच, अर्बन नक्सल, मंगलसूत्र... यह देश के ग्लोबल लीडर हैं. 10 साल बाद उनके भाषण में यह शब्द हैं. झूठ बोलने वाले देश के प्रधानमंत्री की सबसे सफल गारंटी झूठ बोलने की गारंटी है. जो बोलो झूठ बोलो, जोर से बोलो और बार-बार बोलो. पूरी पार्टी को झूठ बोलने के लिए ट्रेंड करो.''

Also Read:

चुनावी घमासान के बीच रीवा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना - Rewa Lok Sabha Election 2024

लोकतंत्र के महापर्व के कई रंग, चुनाव प्रचार के बीच चाय की चुस्की लेते नजर आए जीतू पटवारी - Jitu Patwari Drink Tea

"वोट फॉर ऑफर": रीवा में उंगली पर दिखाओ वोट का निशान, वस्तुओं की खरीदी पर पाओ विशेष छूट, ऑफर लिमिटेड

कब्जा करके वोट लेने की कोशिश

प्रदेश में मोदी के लगातार चुनावी दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि ''मोदी को मैंने शो मैन कहा, यह सिर पर चढ़कर, उस पर कब्जा करके वोट लेने की कोशिश करते हैं. क्या दिया हमने इसकी बात नहीं करते, यदि यह इसकी बात करेंगे तो उत्तर मिलेंगे, लेकिन यह इसकी बात ही नहीं करते.''

कांग्रेस मोदी वादों को लेकर कोर्ट जाएगी

जीतू पटवारी ने कहा कि ''कोर्ट ने निर्णय लिया है कि जो बोलो वह करो, इसलिए कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि बीजेपी ने बहनों को 3 हजार रुपए, आवास, गैस सिलेंडर और किसानों के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी का वादा हो, हम कोर्ट भी जाएंगे, इस सरकार को घुटने पर ला देंगे, हम छोड़ेंगे नहीं.''

जीतू पटवारी के पीएम मोदी से 6 सवाल

भोपाल। भोपाल में प्रधानमंत्री के रोड शो के पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मोदी एक तरह के शो मैन हैं, वह जो भी करते हैं, सिर्फ शो के लिए करते हैं. उन्होंने कई गारंटी दी, लेकिन उनकी सबसे सफल गारंटी झूठ बोलने की गारंटी है. कांग्रेस ने पीएम मोदी से छह सवाल पूछते हुए कहा कि अपने रोड शो के दौरान सवालों के जवाब दे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 10 साल बाद देश को बताने ग्लोबल लीडर के पास सिर्फ मंगलसूत्र, मुसलमान, मछली जैसे शब्द ही बचे हैं.

कांग्रेस ने पूछे मोदी से यह 6 सवाल

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि ''मुख्यमंत्री ने मोदी को बजरंग बली का अवतार बताया है. पूरी बीजेपी प्रधानमंत्री को अवतार बनाने में जुटी है, इसलिए भगवान के इस अवतार से मेरे कुछ सवाल हैं-

- प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को मोदी गारंटी दी गई थी कि उन्हें 3 हजार रुपए महीना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, आखिर उन्हें यह आशीर्वाद कब दिया जाएगा?

- धान और गेहूं की फसल उगाने वाले 76 फीसदी किसनों से जो बीजेपी ने वादा किया था, उसे कब पूरा किया जाएगा? यह सवाल पूछे ही बीजेपी नेताओं को सांप सूंघ जाता है.

- प्रदेश में 265 बीजेपी नेताओं और अधिकारियों पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की, लेकिन 62 मामलों में बीजेपीने मुकदमे वापस ले लिए. बाकी मामलों में भी कार्रवाई नहीं हुई. प्रधानमंत्री मोदी बताएं कि आखिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यह दोहरा रवैया क्यों?

- पटवारी भर्ती परीक्षा की रिपोर्ट अभी तक सामने क्यों नहीं आई? पूर्व में 40 और परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई आखिर ऐसे मामलों में सीबीआई, ईडी की कार्रवाई क्यों नहीं होती?

- चंदे का धंधा चल रहा है, मध्यप्रदेश में भी यह चल रहा है, क्या प्रधानमंत्री इसका भोपाल में खुलासा करेंगे? उनकी लड़ाई करप्शन के खिलाफ थी. कहते थे न खाऊंगा और न खाने दूंगा, अब इस पर बीजेपी पार्टी के जवाब नहीं आते. इलेक्टोरल बांड मामले में मध्यप्रदेश में भी गड़बड़ी सामने आई. प्रदेश के 86 फीसदी मामलों में जिन कंपनियों पर कार्रवाई हुई उन्होंने बीजेपी को 2 से 3 करोड़ का चंदा दे दिया.

- मेरे देश के प्रधानमंत्री बताएंगे कि सीएम स्वेच्छानुदान की सभी फाइलें जल गई. शिवराज सरकार के दौरान जो स्वेच्छानुदान की राशि दी गई, वह इतिहास में नहीं दी गई, यह धंध अभी भी चल रहा है. मेरे पर इसके साक्ष्य भी हैं. इससे जुड़ी जो फाइलें जली उसका दोषी कौन है? क्या प्रधानमंत्री इसकी जांच कराएंगे ?

10 साल बाद ग्लोबल लीडर के पास सिर्फ मुसलमान, मंगलसूत्र

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि ''देश के प्रधानमंत्री ने अच्छे दिन की बात कही थी, अब जब चुनाव का समय आया तो विकास का उनका नाता है, उसकी उन्होंने बातें नहीं की. अब चुनाव है तो उन्होंने शब्द कौन से दिए...मांस, मटन, मछली, मुसलमान, घुसपैठिए, माओवादी सोच, अर्बन नक्सल, मंगलसूत्र... यह देश के ग्लोबल लीडर हैं. 10 साल बाद उनके भाषण में यह शब्द हैं. झूठ बोलने वाले देश के प्रधानमंत्री की सबसे सफल गारंटी झूठ बोलने की गारंटी है. जो बोलो झूठ बोलो, जोर से बोलो और बार-बार बोलो. पूरी पार्टी को झूठ बोलने के लिए ट्रेंड करो.''

Also Read:

चुनावी घमासान के बीच रीवा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना - Rewa Lok Sabha Election 2024

लोकतंत्र के महापर्व के कई रंग, चुनाव प्रचार के बीच चाय की चुस्की लेते नजर आए जीतू पटवारी - Jitu Patwari Drink Tea

"वोट फॉर ऑफर": रीवा में उंगली पर दिखाओ वोट का निशान, वस्तुओं की खरीदी पर पाओ विशेष छूट, ऑफर लिमिटेड

कब्जा करके वोट लेने की कोशिश

प्रदेश में मोदी के लगातार चुनावी दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि ''मोदी को मैंने शो मैन कहा, यह सिर पर चढ़कर, उस पर कब्जा करके वोट लेने की कोशिश करते हैं. क्या दिया हमने इसकी बात नहीं करते, यदि यह इसकी बात करेंगे तो उत्तर मिलेंगे, लेकिन यह इसकी बात ही नहीं करते.''

कांग्रेस मोदी वादों को लेकर कोर्ट जाएगी

जीतू पटवारी ने कहा कि ''कोर्ट ने निर्णय लिया है कि जो बोलो वह करो, इसलिए कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि बीजेपी ने बहनों को 3 हजार रुपए, आवास, गैस सिलेंडर और किसानों के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी का वादा हो, हम कोर्ट भी जाएंगे, इस सरकार को घुटने पर ला देंगे, हम छोड़ेंगे नहीं.''

Last Updated : Apr 24, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.