भोपाल। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी रविवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. दरअसल NEET पेपर लीक और नर्सिंग कॉलेज घोटाला को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की तैयारी कर ली है. नर्सिंग स्कैम को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल पहुंचे. सोमवार को होने वाले प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और यूथ कांग्रेस के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे. BSUI Will Gherao CM House Bhopal
NEET पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला और अग्निपथ योजना के विरोध में NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @varunchoudhary2 15 जुलाई को भोपाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
— NSUI (@nsui) July 13, 2024
आइये मिलकर छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ बनें pic.twitter.com/RmWrptg5jP
NEET पेपर लीक व नर्सिंग घोटाले को लेकर सीएम हाउस का घेराव
राजधानी भोपाल में सोमवार का दिन काफी हंगामादार रहने की संभावना है. क्योंकि NEET पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गर्म है. कांग्रेस और उसके फ्रंटल संगठनों द्वारा इसे लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को NSUI राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. इसे लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी विशेष रूप से भोपाल पहुंचे हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने NEET एवं नर्सिंग घोटाले में हुई धांधली के विरोध में इंदौर से भोपाल तक पैदल यात्रा कर रहे युवाओं से मुलाकात की। pic.twitter.com/WHarGTytIf
— MP Congress (@INCMP) July 14, 2024
प्रदर्शन में हजारों छात्र होंगे शामिल
नर्सिंग घोटाले के व्हिसलब्लोअर व छात्र नेता रवि परमार ने बताया कि ''NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी रविवार को भोपाल पहुंचे. सोमवार को हम सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे हैं. नर्सिंग घोटाले से लेकर NEET पेपर लीक, भर्ती परिक्षाओं में गड़बड़ी व अन्य मुद्दों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. परमार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं भोपाल के लिए कूच कर चुके हैं. इनमें नर्सिंग घोटाले के पीड़ित स्टूडेंट्स से लेकर NEET-UG के अभ्यर्थी व पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे.
Also Read: |
राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत
राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी करने पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े, प्रकाश चौकसे, कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रभारी महावीर गुर्जर, रितु बराला, प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, जनपद सदस्य राहुल मंडलोई, लोकेन्द्र शर्मा, मंजुल त्रिपाठी, सोहन मेवाड़ा, अक्षय तोमर, लक्की चौबे, राजवीर सिंह पहुंचे थे.