ETV Bharat / state

नर्सिंग घोटाले पर NSUI का हल्लाबोल आज, छात्रों के बढ़े सीएम हाउस की तरफ कदम, सरकार को घेरने की तैयारी - NSUI protest nursing colleges scam

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 6:40 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 6:49 AM IST

मध्य प्रदेश में NEET और नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस इसको लेकर लगातार प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रही है. इसी सिलसिले में NSUI सोमवार को सीएम हाउस का घेराव करेगी. प्रदर्शन में शामिल होने के लिए NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी रविवार को राजधानी पहुंच गए.

NSUI National President Varun Chaudhary
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी (ETV BHARAT)

भोपाल। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी रविवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. दरअसल NEET पेपर लीक और नर्सिंग कॉलेज घोटाला को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की तैयारी कर ली है. नर्सिंग स्कैम को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल पहुंचे. सोमवार को होने वाले प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और यूथ कांग्रेस के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे. BSUI Will Gherao CM House Bhopal

NEET पेपर लीक व नर्सिंग घोटाले को लेकर सीएम हाउस का घेराव
राजधानी भोपाल में सोमवार का दिन काफी हंगामादार रहने की संभावना है. क्योंकि NEET पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गर्म है. कांग्रेस और उसके फ्रंटल संगठनों द्वारा इसे लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को NSUI राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. इसे लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी विशेष रूप से भोपाल पहुंचे हैं.

प्रदर्शन में हजारों छात्र होंगे शामिल
नर्सिंग घोटाले के व्हिसलब्लोअर व छात्र नेता रवि परमार ने बताया कि ''NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी रविवार को भोपाल पहुंचे. सोमवार को हम सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे हैं. नर्सिंग घोटाले से लेकर NEET पेपर लीक, भर्ती परिक्षाओं में गड़बड़ी व अन्य मुद्दों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. परमार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं भोपाल के लिए कूच कर चुके हैं. इनमें नर्सिंग घोटाले के पीड़ित स्टूडेंट्स से लेकर NEET-UG के अभ्यर्थी व पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे.

Also Read:

नर्सिंग घोटाले पर हंगामा, विपक्ष के विशेषाधिकार हनन पर मंत्री का जवाब-पंचर गुब्बारे में हवा न भरें - Nursing Scam Issue In House

नर्सिंग कॉलेज घोटाले की खुलेगी एक-एक परत, गुनहगारों को मिलेगी ऐसी सजा कि कांपेगी रूह - CM Big Action on Nursing Colleges

नर्सिंग कॉलेज घोटाले पर सियासत! युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, मंत्री सारंग की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने खदेड़ा - Congress protest nursing colleges scam

राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत
राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी करने पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े, प्रकाश चौकसे, कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रभारी महावीर गुर्जर, रितु बराला, प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, जनपद सदस्य राहुल मंडलोई, लोकेन्द्र शर्मा, मंजुल त्रिपाठी, सोहन मेवाड़ा, अक्षय तोमर, लक्की चौबे, राजवीर सिंह पहुंचे थे.

भोपाल। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी रविवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. दरअसल NEET पेपर लीक और नर्सिंग कॉलेज घोटाला को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की तैयारी कर ली है. नर्सिंग स्कैम को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल पहुंचे. सोमवार को होने वाले प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और यूथ कांग्रेस के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे. BSUI Will Gherao CM House Bhopal

NEET पेपर लीक व नर्सिंग घोटाले को लेकर सीएम हाउस का घेराव
राजधानी भोपाल में सोमवार का दिन काफी हंगामादार रहने की संभावना है. क्योंकि NEET पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गर्म है. कांग्रेस और उसके फ्रंटल संगठनों द्वारा इसे लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को NSUI राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. इसे लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी विशेष रूप से भोपाल पहुंचे हैं.

प्रदर्शन में हजारों छात्र होंगे शामिल
नर्सिंग घोटाले के व्हिसलब्लोअर व छात्र नेता रवि परमार ने बताया कि ''NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी रविवार को भोपाल पहुंचे. सोमवार को हम सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे हैं. नर्सिंग घोटाले से लेकर NEET पेपर लीक, भर्ती परिक्षाओं में गड़बड़ी व अन्य मुद्दों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. परमार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं भोपाल के लिए कूच कर चुके हैं. इनमें नर्सिंग घोटाले के पीड़ित स्टूडेंट्स से लेकर NEET-UG के अभ्यर्थी व पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे.

Also Read:

नर्सिंग घोटाले पर हंगामा, विपक्ष के विशेषाधिकार हनन पर मंत्री का जवाब-पंचर गुब्बारे में हवा न भरें - Nursing Scam Issue In House

नर्सिंग कॉलेज घोटाले की खुलेगी एक-एक परत, गुनहगारों को मिलेगी ऐसी सजा कि कांपेगी रूह - CM Big Action on Nursing Colleges

नर्सिंग कॉलेज घोटाले पर सियासत! युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, मंत्री सारंग की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने खदेड़ा - Congress protest nursing colleges scam

राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत
राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी करने पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े, प्रकाश चौकसे, कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रभारी महावीर गुर्जर, रितु बराला, प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, जनपद सदस्य राहुल मंडलोई, लोकेन्द्र शर्मा, मंजुल त्रिपाठी, सोहन मेवाड़ा, अक्षय तोमर, लक्की चौबे, राजवीर सिंह पहुंचे थे.

Last Updated : Jul 15, 2024, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.