ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, शनिवार को भोपाल में क्लस्टर प्रभारियों की बड़ी बैठक - लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी

Big Meeting for Lok Sabha Elections : एमपी में लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को भोपाल में क्लस्टर प्रभारियों की बड़ी बैठक होने जा रही है.

BJP preparing for Lok Sabha
लोकसभा चुनाव की तैयारी,बीजेपी की बड़ी बैठक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 7:48 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा ने अपने क्लस्टर प्रभारियों की 3 फरवरी को बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सहित चुनाव के लिए नवनियुक्त प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय भी भोपाल पहुंच रहे हैं. प्रदेश की सभी 29 सीटों को भाजपा ने 7 क्लस्टर में बांटा है. शिवप्रकाश, बीएल संतोष सहित वरिष्ठ नेताओं को कमान सौंपी है.

बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. नियुक्ति के बाद लोकसभा चुनाव प्रभारी की पहली भोपाल यात्रा है. संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में सत्ता- संगठन के नेता लोकसभा चुनाव की रणनीति और अन्य तैयारियों पर विचार मंथन करेंगे.

29 लोकसभा को 7 क्लस्टर में बांटा

बीजेपी ने मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को 7 क्लस्टर्स में बांटकर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, मंत्री और दो पूर्व मंत्री को क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है. पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर-चंबल के प्रभारी हैं. इंदौर क्लस्टर के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय है. सागर क्लस्टर में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, रीवा क्लस्टर में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जबलपुर क्लस्टर में मंत्री प्रहलाद पटेल, भोपाल क्लस्टर में विश्वास सारंग और उज्जैन क्लस्टर में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को प्रभारी बनाया गया है.

लोकसभा की तैयारी में जुटी बीजेपी

17 और 18 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक रखी गई है. इस बैठक में सभी मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी, अनुशासन समिति, वित्त समिति, चुनाव समिति के सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी दो दिन की बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:

अभी बीजेपी के पास 28 सीटें

बीजेपी के पास अभी एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटे हैं. लहर के बावजूद बीजेपी अब तक कमलनाथ का गढ़ नहीं भेद पाई है.छिंदवाड़ा लोकसभा से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने चुनाव लड़ा और वे अभी छिंदवाड़ा से सांसद हैं. बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि बीजेपी में साल भर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच रहते हैं. लोकसभा को लेकर बड़ी बैठक होनी है जिसमें वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा.

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा ने अपने क्लस्टर प्रभारियों की 3 फरवरी को बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सहित चुनाव के लिए नवनियुक्त प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय भी भोपाल पहुंच रहे हैं. प्रदेश की सभी 29 सीटों को भाजपा ने 7 क्लस्टर में बांटा है. शिवप्रकाश, बीएल संतोष सहित वरिष्ठ नेताओं को कमान सौंपी है.

बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. नियुक्ति के बाद लोकसभा चुनाव प्रभारी की पहली भोपाल यात्रा है. संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में सत्ता- संगठन के नेता लोकसभा चुनाव की रणनीति और अन्य तैयारियों पर विचार मंथन करेंगे.

29 लोकसभा को 7 क्लस्टर में बांटा

बीजेपी ने मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को 7 क्लस्टर्स में बांटकर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, मंत्री और दो पूर्व मंत्री को क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है. पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर-चंबल के प्रभारी हैं. इंदौर क्लस्टर के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय है. सागर क्लस्टर में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, रीवा क्लस्टर में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जबलपुर क्लस्टर में मंत्री प्रहलाद पटेल, भोपाल क्लस्टर में विश्वास सारंग और उज्जैन क्लस्टर में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को प्रभारी बनाया गया है.

लोकसभा की तैयारी में जुटी बीजेपी

17 और 18 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक रखी गई है. इस बैठक में सभी मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी, अनुशासन समिति, वित्त समिति, चुनाव समिति के सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी दो दिन की बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:

अभी बीजेपी के पास 28 सीटें

बीजेपी के पास अभी एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटे हैं. लहर के बावजूद बीजेपी अब तक कमलनाथ का गढ़ नहीं भेद पाई है.छिंदवाड़ा लोकसभा से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने चुनाव लड़ा और वे अभी छिंदवाड़ा से सांसद हैं. बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि बीजेपी में साल भर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच रहते हैं. लोकसभा को लेकर बड़ी बैठक होनी है जिसमें वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.