भोपाल। मध्य प्रदेश के बाद इस माह के आखिर में केन्द्र सरकार का बजट पेश होने जा रहा है. इसके बाद प्रदेश सरकार के मंत्री हर जिलों में जाकर सरकार की ब्राडिंग करेंगे. मंत्री जिलों में जाकर सरकार द्वारा पेश किए गए बजट और केन्द्र से मिलने वाली सौगातों की जानकारी जनता को देंगे. इस दौरान मंत्री स्थानीय स्तर पर प्रमुख योजनाओं की मॉनिटरिंग भी करेंगे. दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चाहते हैं कि प्रदेश सरकार द्वारा जो बजट लाया गया है इसके बारे में जनता तक जानकारी पहुंचनी चाहिए.
सभी मंत्री करेंगे जिलों का दौरा
प्रदेश का बजट जारी होने के बाद 23 जुलाई को केन्द्रीय बजट पेश होने जा रहा है. मोहन सरकार अपना बजट पेश कर चुकी है. बजट में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किए गए प्रावधानों की जानकारी जिलों के लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार सभी मंत्रियों जिलों में भेजने जा रही है. अपने जिलों के दौरों में मंत्री जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे कि जिलों के लिए किस योजना में कितना बजट आवंटित किया गया है और जिलों में कौन-कौन सी योजनाएं शुरू की जा रही हैं. साथ ही कौन-सी योजनाएं प्रस्तावित हैं. इस दौरान प्रदेश की बड़ी योजनाओं में सरकार कितना पैसा खर्च कर रही है, इसकी जानकारी भी दी जाएगी. प्रदेश में और जिलों में खुलने वाले नए उद्योगों, नई सड़क, पुल, फ्लाईओवर के बारे में बताया जाएगा कि कैसे इनके बनने से क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे.
यहां पढ़ें... 'इनका पूरा वित्त प्रबंधन धराशाई हो चुका है', बजट को लेकर पूर्व मंत्री सचिन यादव का बयान |
जल्द मिलने जा रहा है जिलों का प्रभार
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब राज्य सरकार मंत्रियों को जिलों का प्रभार मिलने जा रहा है. प्रदेश सरकार के गठन के करीब 6 माह बाद भी मंत्रियों को जिलों का प्रभार नहीं सौंपा जा सका है. बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद अब जल्द ही सरकार मंत्रियों को प्रभार सौंप देगी. इसके बाद मंत्री संबंधित जिलों में जाकर विकास की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही बजट में किए गए प्रावधानों की जानकारी भी जनता तक देंगे. सरकार की कोशिश है कि जनता को सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी मिले और योजना का लाभ बड़ी संख्या में लोग ले सकें.