ETV Bharat / state

24X7 की तैयारी, अब मध्य प्रदेश में होगा नाइट लाइफ धमाल, रात में खुलने जा रहे बाजार, मॉल और रेस्टोरेंट - MP MARKETS OPEN NIGHTS

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 9:14 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 11:03 AM IST

अब मध्य प्रदेश के 16 बड़े शहरों में 24 घंटे बाजार गुलजार रहेंगे. राज्य सरकार ने मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, रिसॉर्ट, ऑफिस, दुकानें, आईटी सेक्टर्स को 24 घंटे खुले रखने का फैसला लिया है. सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी. सरकार को उम्मीद है कि इससे सरकार के खजाने में बढ़ोत्तरी होगी.

MP GOVERNMENT BIG DECISION
एमपी के 16 शहरों में 24 घंटे खुलेंगे बाजार (Etv Bharat)

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित 16 बड़े शहरों में रात में भी खरीदारी की जा सकती है. प्रदेश के इन शहरों में 24 घंटे बाजार खुलने जा रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने श्रम विभाग के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है, इसके लिए अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी. इसके बाद प्रदेश के बड़े शहरों में मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, रिसॉर्ट, ऑफिस, दुकानें, आईटी सेक्टर में चौबीस घंटे काम हो सकेगा. हालांकि शराब दुकानों को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. इसका फैसला आबकारी नीति के तहत लिया जाएगा.

इन शहरों में खुलेंगी रात भर दुकानें

राज्य सरकार का इस फैसले का फायदा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, रीवा, कटनी, सिंगरौली, मुरैना, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, सागर, सतना, छिंदवाड़ा को होगा. हालांकि इसकी शुरूआत प्रदेश के कुछ शहरों से की जा सकती है, बाद में इसे बाकी शहरों में भी शुरू किया जाएगा.

यह होगा फायदा

सरकार के इस फैसले से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ोत्तरी मिलेगी. अभी रात 11 बजे से मार्केट बंद हो जाता है. सरकार को उम्मीद है कि इससे सरकार के खजाने में बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही इससे प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. आर्थिक विषेशज्ञ संतोष अग्रवाल के मुताबिक देश के कई बड़े शहरों में इस तरह की व्यवस्था पहले से है. निश्चित तौर से इससे बेहतर असर अर्थव्यवस्था पर दिखाई देगा, प्रदेश में व्यापारिक माहौल बनेगा. तीन पारियों में काम हो सकेगा.

सुरक्षा व्यवस्था बड़ा सवाल

हालांकि 24 घंटे बाजार खोलने पर सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ा सवाल रहेगा. पुलिस को बाजार के अलावा अन्य स्थानों पर भी चौकसी बढ़ानी होगी. साथ ही कर्मचारियों के हितों की रक्षा भी करनी होगी, ताकि कर्मचारियों से 12 घंटे से ज्यादा काम न कराया जाए.

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित 16 बड़े शहरों में रात में भी खरीदारी की जा सकती है. प्रदेश के इन शहरों में 24 घंटे बाजार खुलने जा रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने श्रम विभाग के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है, इसके लिए अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी. इसके बाद प्रदेश के बड़े शहरों में मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, रिसॉर्ट, ऑफिस, दुकानें, आईटी सेक्टर में चौबीस घंटे काम हो सकेगा. हालांकि शराब दुकानों को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. इसका फैसला आबकारी नीति के तहत लिया जाएगा.

इन शहरों में खुलेंगी रात भर दुकानें

राज्य सरकार का इस फैसले का फायदा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, रीवा, कटनी, सिंगरौली, मुरैना, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, सागर, सतना, छिंदवाड़ा को होगा. हालांकि इसकी शुरूआत प्रदेश के कुछ शहरों से की जा सकती है, बाद में इसे बाकी शहरों में भी शुरू किया जाएगा.

यह होगा फायदा

सरकार के इस फैसले से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ोत्तरी मिलेगी. अभी रात 11 बजे से मार्केट बंद हो जाता है. सरकार को उम्मीद है कि इससे सरकार के खजाने में बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही इससे प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. आर्थिक विषेशज्ञ संतोष अग्रवाल के मुताबिक देश के कई बड़े शहरों में इस तरह की व्यवस्था पहले से है. निश्चित तौर से इससे बेहतर असर अर्थव्यवस्था पर दिखाई देगा, प्रदेश में व्यापारिक माहौल बनेगा. तीन पारियों में काम हो सकेगा.

Also Read:

बकरीद से पहले सजा बकरा बाजार, यहां एक लाख से ज्यादा कीमत का भी मिलेगा बकरा - Burhanpur decorated Bakra market

जाम छलकाने वालों की मौज! मध्यप्रदेश में अब रात 2 बजे तक मिलेगी शराब पीने की सुविधा

शराब से MP सरकार की झोली में आए 14 हजार करोड़, 15 फीसदी बढ़ेगी लिकर की कीमतें

सुरक्षा व्यवस्था बड़ा सवाल

हालांकि 24 घंटे बाजार खोलने पर सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ा सवाल रहेगा. पुलिस को बाजार के अलावा अन्य स्थानों पर भी चौकसी बढ़ानी होगी. साथ ही कर्मचारियों के हितों की रक्षा भी करनी होगी, ताकि कर्मचारियों से 12 घंटे से ज्यादा काम न कराया जाए.

Last Updated : Jun 14, 2024, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.