भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस पूरे प्रदेश में राम यात्रा निकालेगी. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सही समय पर राम मंदिर यात्रा भी होगी और भगवान श्रीराम के दर्शन भी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी मध्य प्रदेश में हम राम यात्रा निकाल के सरकार का ध्यान जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर खींचने की कोशिश करेंगे. प्रदेश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए हम राम यात्रा निकालेंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की राम यात्रा
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मध्य प्रदेश में राम यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर बना उसके लिए स्वागत भी है, सत्कार भी और खुशी भी है. कांग्रेस पार्टी ने कभी इस मामले में कुछ नहीं कहा, केवल इतना कहा कि कोर्ट के आदेश से जो भी होगा वह स्वीकार होगा. कोर्ट के आदेश से जो हुआ उसकी खुशी है. जब कोर्ट ने मंदिर के ताले खुलवाने का आदेश दिया था तब वह ताले खुलवाए गए थे.
भाजपा के वचन पत्र को याद दिलाने राम यात्रा
राम का मंदिर बना तो यात्रा भी होगी और दर्शन भी होंगे पर राम के भक्तों को क्या मिला. मध्य प्रदेश में महंगाई सर चढ़कर बोल रही है. राम यात्रा के जरिए याद दिलाएंगे की महंगाई कम करो. राम यात्रा के दौरान हर घर से एक बच्चा जो बेरोजगार है उसे सामने लाकर याद दिलाएंगे की इन बेरोजगारों का कुछ करो. इसके साथ ही आपने जो अद्भुत और अकल्पनीय किसानों से वादे किए हैं, जो रामायण और गीता जैसा वचन पत्र बनाया है उसकी याद दिलाएंगे. राम का मंदिर तो बन गया लेकिन उन भक्तों का, किसानों का क्या होगा जो सरकार ने वादे किए थे. जिन वादों को निभाने के लिए इंसान और सरकार की जरूरत होती है. जनता की जरूरत होती है यह राम यात्रा इस सरकार के उन वचन पत्र को याद दिलाएगी.
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी क्यों बोले - कांग्रेस में अच्छे लोग पर चुनाव नहीं जीत पाते, हमें बीजेपी से सीखना पड़ेगा |
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष से तर्क के लिए तैयार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुझसे तर्क कर सकते हैं और उसके लिए मैं तैयार हूं. अगर तर्क करने के लिए वह अपने ऑफिस बुलाना चाहेंगे तो मुझे निमंत्रण दे, मैं जाऊंगा और वचन पत्र साथ में लेकर जाऊंगा और उन्हें दिखाऊंगा और कहूंगा कि भगवान रामलला का आपको वास्ता यह जो वचन पत्र में अपने वचन दिए हैं उन्हें पूरा करें.