ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश बीजेपी में 2025 में बड़ा बदलाव, दिल्ली से भोपाल तक किसके हिस्से आएगा उत्तरायण - MP BJP CHANGE YEAR 2025

नए साल के पहले ही महीने में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का नया नाम सामने आ जाएगा. एक बार फिर पार्टी चौंका सकती है.

MP BJP CHANGE YEAR 2025
मध्य प्रदेश बीजेपी में 2025 में बड़ा बदलाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 7:14 PM IST

भोपाल: बीजेपी में 2025 बदलाव के बरस के तौर पर दर्ज होगा. जनवरी की शुरुआत से ही पहले जिला फिर राज्य और जनवरी महीने के आखिर तक भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. दिल्ली में हुई पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के साथ देश भर के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल हुए हैं.

कई राज्यों में होने जा रहा बदलाव

दिल्ली में हुई पार्टी संगठन की बैठक में उन नेताओं की मौजूदगी भी रही जो संगठन चुनाव प्रक्रिया में जुड़े हुए हैं. पार्टी ने जो समय सीमा संगठन चुनाव के लिए तय की है उसके मद्देनजर सूर्य के उत्तरायण होने के साथ देश के अधिकतम राज्यों में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल चुका होगा. वहीं साल की शुरुआत के जनवरी महीने के खत्म होने तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर भी पार्टी को नया कप्तान मिल चुका होगा.

Big change in Madhya Pradesh BJP 2025
मध्य प्रदेश बीजेपी में 2025 में बड़ा बदलाव (ETV Bharat)

बीजेपी संगठन में बदलाव का साल 2025

साल 2025 में बीजेपी में नीचे से ऊपर तक बदलाव होने हैं. बदलाव की शुरुआत 2024 के आखिरी महीनों में मंडल अध्यक्षों के चुनाव के साथ हो चुकी है. अब ये प्रक्रिया पूरी होने के साथ जनवरी महीने में 15 दिन के भीतर देश के सभी राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे. दिल्ली में हुई पार्टी की संगठन की अहम बैठक में टाइमलाइन तय कर ली गई है.

मध्यप्रदेश में भी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. चुनाव के मद्देनजर उन्हें एक्सटेंशन पहले ही मिल चुका है. लिहाजा इस बार बदलाव की संभावनाएं ज्यादा हैं. पार्टी में असंतुष्ट मंत्रियों से लेकर संगठन में किनारे बैठे दिग्गज तक जोर आजमाइश में हैं कि संगठन के इस सबसे महत्वपूर्ण पद पर जवाबदारी उन्हें मिल सके.

'संगठन और सरकार के तालमेल पर फोकस'

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं कि "बीजेपी में अब चुनाव का समय बेशक नहीं है लेकिन पार्टी में संगठनात्मक काम भी निरंतर होते हैं. मध्यप्रदेश जैसे राज्य में पार्टी का फोकस इस पर भी होगा कि संगठन और सरकार का बेहतर तालमेल रहे. इस लिहाज से ही अध्यक्ष का चुनाव होगा. सरकार के स्तर पर भी मध्य प्रदेश में करीब 2 दशक बाद बड़ा बदलाव हुआ और मोहन यादव के रूप में नया चेहरा दिया गया. यही परिवर्तन मुमकिन है कि संगठन में भी दिखाई दे."

एमपी में किसके हिस्से आएगा उत्तरायण

मध्य प्रदेश बीजेपी में उत्तरायण हो रहा सूर्य किसके हिस्से आएगा ये सबसे बड़ा सवाल है. असल में धार्मिक मान्यता तो यही है कि सूर्य के उत्तरायण होने के बाद से ही शुभ कार्य शुरू होते हैं. मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश संगठन की कमान संभालने की जो कतार है उसमें किसके हिस्से ये उत्तरायण का सूर्य आएगा.

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा (ETV Bharat)
Faggan Singh Kulaste
फग्गन सिंह कुलस्ते (ETV Bharat)

नए नाम के साथ चौंका सकती है पार्टी

मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से लेकर फग्गन सिंह कुलस्ते, सुमेर सिंह सोलंकी, नरोत्तम मिश्रा और अरविंद सिंह भदौरिया, रीति पाठक, अर्चना चिटनिस, कविता पाटीदार समेत सूची लंबी है. हालांकि माना जा रहा है कि पार्टी किसी नए नाम के साथ चौंका भी सकती है. संगठन में बदलाव की यही अटकलें 2023 जनवरी में भी उठी थीं, लेकिन चूंकि सामने लोकसभा चुनाव थे लिहाजा ये तय मना जा रहा था कि वीडी शर्मा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं कि "अब चुनाव में पूरे 5 साल का समय है ऐसे में मुमकिन है कि पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगाए."

बीजेपी में नई कप्तानी का नया साल

2025 का वर्ष बीजेपी में नई कप्तानी का साल रहने वाला है. 2024 के खत्म होने तक पार्टी में मंडल अध्यक्षों के चुनाव पूरे हो चुके हैं. जनवरी 2025 के पहले हफ्ते तक जिला अध्यक्षों का चुनाव पूरा हो जाएगा और 15 जनवरी यानि संक्रांति तक प्रदेश अध्यक्ष का चयन हो चुका होगा. पार्टी में चुनाव की नीचे से ऊपर तक की प्रक्रिया का जो खाका तैयार हुआ है उसमें जनवरी अंत तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान भी हो जाएगा.

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कहते हैं कि "देश की इकलौती पार्टी है, जिसमें मंडल स्तर से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो रहे हैं."

भोपाल: बीजेपी में 2025 बदलाव के बरस के तौर पर दर्ज होगा. जनवरी की शुरुआत से ही पहले जिला फिर राज्य और जनवरी महीने के आखिर तक भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. दिल्ली में हुई पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के साथ देश भर के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल हुए हैं.

कई राज्यों में होने जा रहा बदलाव

दिल्ली में हुई पार्टी संगठन की बैठक में उन नेताओं की मौजूदगी भी रही जो संगठन चुनाव प्रक्रिया में जुड़े हुए हैं. पार्टी ने जो समय सीमा संगठन चुनाव के लिए तय की है उसके मद्देनजर सूर्य के उत्तरायण होने के साथ देश के अधिकतम राज्यों में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल चुका होगा. वहीं साल की शुरुआत के जनवरी महीने के खत्म होने तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर भी पार्टी को नया कप्तान मिल चुका होगा.

Big change in Madhya Pradesh BJP 2025
मध्य प्रदेश बीजेपी में 2025 में बड़ा बदलाव (ETV Bharat)

बीजेपी संगठन में बदलाव का साल 2025

साल 2025 में बीजेपी में नीचे से ऊपर तक बदलाव होने हैं. बदलाव की शुरुआत 2024 के आखिरी महीनों में मंडल अध्यक्षों के चुनाव के साथ हो चुकी है. अब ये प्रक्रिया पूरी होने के साथ जनवरी महीने में 15 दिन के भीतर देश के सभी राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे. दिल्ली में हुई पार्टी की संगठन की अहम बैठक में टाइमलाइन तय कर ली गई है.

मध्यप्रदेश में भी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. चुनाव के मद्देनजर उन्हें एक्सटेंशन पहले ही मिल चुका है. लिहाजा इस बार बदलाव की संभावनाएं ज्यादा हैं. पार्टी में असंतुष्ट मंत्रियों से लेकर संगठन में किनारे बैठे दिग्गज तक जोर आजमाइश में हैं कि संगठन के इस सबसे महत्वपूर्ण पद पर जवाबदारी उन्हें मिल सके.

'संगठन और सरकार के तालमेल पर फोकस'

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं कि "बीजेपी में अब चुनाव का समय बेशक नहीं है लेकिन पार्टी में संगठनात्मक काम भी निरंतर होते हैं. मध्यप्रदेश जैसे राज्य में पार्टी का फोकस इस पर भी होगा कि संगठन और सरकार का बेहतर तालमेल रहे. इस लिहाज से ही अध्यक्ष का चुनाव होगा. सरकार के स्तर पर भी मध्य प्रदेश में करीब 2 दशक बाद बड़ा बदलाव हुआ और मोहन यादव के रूप में नया चेहरा दिया गया. यही परिवर्तन मुमकिन है कि संगठन में भी दिखाई दे."

एमपी में किसके हिस्से आएगा उत्तरायण

मध्य प्रदेश बीजेपी में उत्तरायण हो रहा सूर्य किसके हिस्से आएगा ये सबसे बड़ा सवाल है. असल में धार्मिक मान्यता तो यही है कि सूर्य के उत्तरायण होने के बाद से ही शुभ कार्य शुरू होते हैं. मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश संगठन की कमान संभालने की जो कतार है उसमें किसके हिस्से ये उत्तरायण का सूर्य आएगा.

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा (ETV Bharat)
Faggan Singh Kulaste
फग्गन सिंह कुलस्ते (ETV Bharat)

नए नाम के साथ चौंका सकती है पार्टी

मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से लेकर फग्गन सिंह कुलस्ते, सुमेर सिंह सोलंकी, नरोत्तम मिश्रा और अरविंद सिंह भदौरिया, रीति पाठक, अर्चना चिटनिस, कविता पाटीदार समेत सूची लंबी है. हालांकि माना जा रहा है कि पार्टी किसी नए नाम के साथ चौंका भी सकती है. संगठन में बदलाव की यही अटकलें 2023 जनवरी में भी उठी थीं, लेकिन चूंकि सामने लोकसभा चुनाव थे लिहाजा ये तय मना जा रहा था कि वीडी शर्मा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं कि "अब चुनाव में पूरे 5 साल का समय है ऐसे में मुमकिन है कि पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगाए."

बीजेपी में नई कप्तानी का नया साल

2025 का वर्ष बीजेपी में नई कप्तानी का साल रहने वाला है. 2024 के खत्म होने तक पार्टी में मंडल अध्यक्षों के चुनाव पूरे हो चुके हैं. जनवरी 2025 के पहले हफ्ते तक जिला अध्यक्षों का चुनाव पूरा हो जाएगा और 15 जनवरी यानि संक्रांति तक प्रदेश अध्यक्ष का चयन हो चुका होगा. पार्टी में चुनाव की नीचे से ऊपर तक की प्रक्रिया का जो खाका तैयार हुआ है उसमें जनवरी अंत तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान भी हो जाएगा.

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कहते हैं कि "देश की इकलौती पार्टी है, जिसमें मंडल स्तर से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.