ETV Bharat / state

नगर निगम में काम करने वालों की बल्ले-बल्ले, चेक करें बैंक अकाउंट मोहन यादव ने भेजे हैं रुपए - Swachhta Hi Seva Campaign

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 5:34 PM IST

मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लिया. यहां उन्होंने भोपाल नगर निगम के सफाईमित्रों के खातों में 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर कर दी.

SWACHHTA HI SEVA CAMPAIGN
मध्य प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले (ETV Bharat)

भोपाल: मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में काम करने वाले लाखों सफाईकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इसमें मोहन यादव ने स्वच्छता में बेहतर रेटिंग लाने वाले शहर के सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. मंगलवार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सीएम ने भोपाल नगर निगम के 8117 सफाईमित्रों के खातों में सिंगल क्लिक से 5-5 हजार रुपए भेजकर इस योजना का शुभारंभ किया.

शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए है यह फार्मूला

बता दें कि देश में चल रहे स्वच्छता अभियान में मध्य प्रदेश भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को और स्वच्छ बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. इसके तहत नगरीय निकायों को स्वच्छ सर्वेक्षण में जो भी रैकिंग मिलेगी, उसी आधार पर उस निकाय में कार्यरत स्वच्छताकर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. भोपाल को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-24 में 5 स्टार रेटिंग मिलने पर यहां के सफाईकर्मियों को 5-5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है. जैसे यदि किसी नगरीय निकाय को 3 स्टार रेटिंग मिलेगी, तो वहां के सफाईकर्मियों को 3 हजार रुपये. जहां 7 स्टार रेटिंग मिलेगी, वहां के सफाईकर्मियों को 7 हजार रुपए दिए जाएंगे. एक स्टार रेटिंग वाले शहर के सफाईकर्मी को एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में 50 हजार सरकारी जॉब, अप्लाई से पहले भर्ती का 13% और 87% का नया फार्मूला

रीवा दौरे पर डॉ. मोहन यादव, पीएम मोदी के जन्मदिन पर करेंगे 'स्वच्छता ही सेवा' का शुभारंभ

राजधानी के सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान

भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें राजधानी को स्वच्छ बनाने में बेहतर काम करने वाले सफाईकर्मियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रशस्तिपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में सीएम और राज्यपाल के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विश्वास सारंग और सांसद आलोक शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

भोपाल: मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में काम करने वाले लाखों सफाईकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इसमें मोहन यादव ने स्वच्छता में बेहतर रेटिंग लाने वाले शहर के सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. मंगलवार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सीएम ने भोपाल नगर निगम के 8117 सफाईमित्रों के खातों में सिंगल क्लिक से 5-5 हजार रुपए भेजकर इस योजना का शुभारंभ किया.

शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए है यह फार्मूला

बता दें कि देश में चल रहे स्वच्छता अभियान में मध्य प्रदेश भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को और स्वच्छ बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. इसके तहत नगरीय निकायों को स्वच्छ सर्वेक्षण में जो भी रैकिंग मिलेगी, उसी आधार पर उस निकाय में कार्यरत स्वच्छताकर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. भोपाल को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-24 में 5 स्टार रेटिंग मिलने पर यहां के सफाईकर्मियों को 5-5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है. जैसे यदि किसी नगरीय निकाय को 3 स्टार रेटिंग मिलेगी, तो वहां के सफाईकर्मियों को 3 हजार रुपये. जहां 7 स्टार रेटिंग मिलेगी, वहां के सफाईकर्मियों को 7 हजार रुपए दिए जाएंगे. एक स्टार रेटिंग वाले शहर के सफाईकर्मी को एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में 50 हजार सरकारी जॉब, अप्लाई से पहले भर्ती का 13% और 87% का नया फार्मूला

रीवा दौरे पर डॉ. मोहन यादव, पीएम मोदी के जन्मदिन पर करेंगे 'स्वच्छता ही सेवा' का शुभारंभ

राजधानी के सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान

भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें राजधानी को स्वच्छ बनाने में बेहतर काम करने वाले सफाईकर्मियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रशस्तिपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में सीएम और राज्यपाल के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विश्वास सारंग और सांसद आलोक शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 17, 2024, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.