भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही मोहन यादव एक्शन मोड में हैं. अब उन्होंने अवैध रेत के खनन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मध्यप्रदेश सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अवैध खनन से निपटने की तैयारी में है. MP भाजपा ने अपने X हैंडल पर लिखा, ''सुशासन की सरकार में खनन माफियाओं की खैर नहीं. भाजपा सरकार में AI तकनीक से मध्यप्रदेश में अवैध खनन पर लगाम लगाई जाएगी.''
-
सुशासन की सरकार में खनन माफियाओं की खैर नहीं!
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) January 31, 2024
भाजपा सरकार में AI तकनीक से मध्य प्रदेश में अवैध खनन पर लगाम लगाई जाएगी। pic.twitter.com/G5LXSoG9rQ
चंबल में अवैध उत्खनन जारी
चंबल संभाग के जिले भिंड में शासन–प्रशासन को चैलेंज देते हुए बाकायदा पूजन कर रेत का अवैध खनन शुरू किया गया. यहां इंदुर्खी खदान पर सिंध नदी से अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही है. यह इलाका रौन थाना क्षेत्र में आता है. स्थानीय लोगों ने वीडियो के साथ कलेक्टर ऑफिस में शिकायत की है. माफिया और गुर्गे बंदूकों के साथ खदान पर नजर आए. लोगों का कहना है कि जानकारी प्रशासन को है, लेकिन एक्शन नहीं लिया जा रहा है. वहीं भिंड कलेक्टर से बातचीत कि तो उनका कहना है की कारवाई की जा रही है. रेत का अवैध परिवहन कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने पहुंची मछंड चौकी पुलिस टीम पर रेत माफिया ने हमला कर दिया. चौकी प्रभारी SI कमलकांत दुबे के सिर में चोट आई है.
राजनीतिक संरक्षण में हो रहा अवैध उत्खनन
भिंड जिले के इंदुर्खी गांव में निकली सिंध नदी की रेत बिल्डिंग निर्माण के लिए अच्छी मानी जाती है. इस रेत खदान का पिछले दो साल से टेंडर नहीं हुआ है, लेकिन खदान बंद नहीं हुई. चोरी-छिपे माफिया यहां से रेत निकालकर बेचते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि माफिया को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है. भिंड जिले में सिंध नदी पर करीब 72 रेत खदानें हैं, इन खदानों के टेंडर किया जाना है. खनिज विभाग की ओर से निविदा भी बुलाई गई है, लेकिन अब तक किसी भी कंपनी के टेंडर ओपन नहीं हुए.
Also Read: |
शिवपुरी में पनडुब्बियों और JCB से अवैध उत्खनन
शिवपुरी जिले के करेरा में नदी में जेसीबी और पनडुब्बियों के सहारे अवैध उत्खनन चल रहा है. यहां पर ग्रामीणों का कहना है कि कलेक्टर के साथ sdm को भी शिकायत की गई लेकिन प्रशासन की मिलीभगत से अवैध उत्खनन चल रहा है. रायसेन जिले में नर्मदा में भी प्रशासन की मिलीभगत से अवैध उत्खनन जारी है. नर्मदा में पोकलेन और जेसीबी से अवैध उत्खनन चल रहा है. हालांकि राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने नर्मदा में चल रहे अवैध उत्खनन पर कारवाई की, लेकिन थोड़े दिन बाद फिर अवैध उत्खनन शुरू हो गया