ETV Bharat / state

बैरसिया छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई, एसडीएम को बुलाया कलेक्ट्रेट, एसपी पर भी लटकी तलवार - Bhopal Collector Action Berasia SDM - BHOPAL COLLECTOR ACTION BERASIA SDM

भोपाल से सटे बैरसिया में नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना में बैरसिया एसडीएम पर गाज गिरी है. भोपाल कलेक्टर ने एसडीएम दीपक पांडे का तबादला करते हुए कलेक्ट्रेट बुला लिया है. वहीं टीआई को भी लाइन अटैच कर दिया है.

bhopal collector action Berasia SDM
बैरसिया मामले में कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 11:44 AM IST

भोपाल: बैरसिया इलाके में नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इसके बावजूद कार्रवाई की आंच अब अन्य अधिकारियों को भी अपनी चपेट में ले रही है. इस मामले में जहां भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया के एसडीएम दीपक पांडे को वापस कलेक्ट्रेट बुला लिया है. वहीं आदित्य जैन को बैरसिया का नया एसडीएम बनाया गया है. इसके साथ ही दो आरोपियों के खिलाफ रासुका की धाराओं के तहत कार्रवाई हो रही है.

एसपी को भी हटाने की मांग पर अड़े विधायक
बैरसिया में नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने और उसे ब्लैकमेल करने के बाद थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते का लाइन अटैच कर दिया गया है. उनकी जगह बैरसिया थाने का प्रभार उप निरीक्षक अरुण शर्मा को सौंपा गया है. इस घटना के बाद आक्रेाशित करीब 4 हजार से अधिक स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. अब राजधानी की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी एसपी प्रमोद सिन्हा को हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि, ''एसपी भी अपराधी हैं. यदि समय रहते वो कार्रवाई करते और लापरवाही नहीं दिखाते तो आम जनता को प्रदर्शन नहीं करना पड़ता.''

Berasia SDM Transfer
बैरसिया एसडीएम का ट्रांसफर (ETV Bharat)

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत होगी आरोपियों पर कार्रवाई
कलेक्टर ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 के तहत कार्रवाई करने के साथ दोनों आरोपियों को केंद्रीय जेल में रखने का आदेश दिया है. बता दें कि जब शुक्रवार को पुलिस आरोपियों को लेकर कोर्ट जा रही थी, तब आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वैन रोक ली. नारेबाजी करते हुए लोग आरोपियों की पिटाई करने पर अड़े रहे. इस दौरान पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को बचाकर कोर्ट पुहंचाया. इस आक्रोशित भीड़ ने थाने का बोर्ड भी उखाड़ फेंका.

Also Read:

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा हटाए गए, अमित कुमार होंगे नए एसपी

अचानक हटाए गए विदिशा कलेक्टर, बीजा मंडल विवाद के बाद आए थे सुर्खियों में

अपराधियों से दोस्ती बंद करो, मोहन यादव की सरकार है बिरयानी खाने वालों की नहीं- रामेश्वर शर्मा

यह है पूरा मामला
जनकारी के अनुसार, 17 वर्षीय पीड़िता बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है. आरोपी भी इसी क्षेत्र का निवासी है. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजे और भद्दे कमेंट्स किए. आरोपी ने बातचीत करने का दबाव बनाया और पीड़िता की अनुमति के बिना उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. परेशान होकर युवती ने इस मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में बैरसिया एसडीओपी आनंद कलांदगी का कहना है कि, ''पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवई की जा रही है.''

भोपाल: बैरसिया इलाके में नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इसके बावजूद कार्रवाई की आंच अब अन्य अधिकारियों को भी अपनी चपेट में ले रही है. इस मामले में जहां भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया के एसडीएम दीपक पांडे को वापस कलेक्ट्रेट बुला लिया है. वहीं आदित्य जैन को बैरसिया का नया एसडीएम बनाया गया है. इसके साथ ही दो आरोपियों के खिलाफ रासुका की धाराओं के तहत कार्रवाई हो रही है.

एसपी को भी हटाने की मांग पर अड़े विधायक
बैरसिया में नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने और उसे ब्लैकमेल करने के बाद थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते का लाइन अटैच कर दिया गया है. उनकी जगह बैरसिया थाने का प्रभार उप निरीक्षक अरुण शर्मा को सौंपा गया है. इस घटना के बाद आक्रेाशित करीब 4 हजार से अधिक स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. अब राजधानी की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी एसपी प्रमोद सिन्हा को हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि, ''एसपी भी अपराधी हैं. यदि समय रहते वो कार्रवाई करते और लापरवाही नहीं दिखाते तो आम जनता को प्रदर्शन नहीं करना पड़ता.''

Berasia SDM Transfer
बैरसिया एसडीएम का ट्रांसफर (ETV Bharat)

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत होगी आरोपियों पर कार्रवाई
कलेक्टर ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 के तहत कार्रवाई करने के साथ दोनों आरोपियों को केंद्रीय जेल में रखने का आदेश दिया है. बता दें कि जब शुक्रवार को पुलिस आरोपियों को लेकर कोर्ट जा रही थी, तब आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वैन रोक ली. नारेबाजी करते हुए लोग आरोपियों की पिटाई करने पर अड़े रहे. इस दौरान पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को बचाकर कोर्ट पुहंचाया. इस आक्रोशित भीड़ ने थाने का बोर्ड भी उखाड़ फेंका.

Also Read:

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा हटाए गए, अमित कुमार होंगे नए एसपी

अचानक हटाए गए विदिशा कलेक्टर, बीजा मंडल विवाद के बाद आए थे सुर्खियों में

अपराधियों से दोस्ती बंद करो, मोहन यादव की सरकार है बिरयानी खाने वालों की नहीं- रामेश्वर शर्मा

यह है पूरा मामला
जनकारी के अनुसार, 17 वर्षीय पीड़िता बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है. आरोपी भी इसी क्षेत्र का निवासी है. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजे और भद्दे कमेंट्स किए. आरोपी ने बातचीत करने का दबाव बनाया और पीड़िता की अनुमति के बिना उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. परेशान होकर युवती ने इस मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में बैरसिया एसडीओपी आनंद कलांदगी का कहना है कि, ''पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवई की जा रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.