भोपाल। संपत्ति कैसे बढ़े इसे लेकर आम लोग ही नहीं माननीय भी चिंतित हैं. ऐसे नेता जो करोड़पति हैं वे भी निवेश करने में पीछे नहीं हैं. कई नेताओं ने करोड़ों रुपये का निवेश शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में किया है तो कई नेता ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना निवेश प्रॉपर्टी में किया है. मध्यप्रदेश के दो चरणों में चुनाव मैदान में उतरे अधिकांश उम्मीदवारों को भूमि-भवन में निवेश ही सबसे सुरक्षित लगता है. दो चरणों में उतरे 176 उम्मीदवारों में से सिर्फ 1 उम्मीदवार ने ही 47 कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है तो वहीं 7 बार के सांसद हर साल पेंशन प्लान में 6 लाख का निवेश कर रहे हैं.
शेयर और म्यूचुअल फंड में सबसे ज्यादा इंवेस्टमेंट
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ का इंवेस्टमेंट का प्रोफाइल सबसे तगड़ा है. नकुलनाथ संपत्ति के मामले में देश में सबसे अमीर सांसद हैं. उनकी कुल संपत्ति 716 करोड़ की है. नकुलनाथ ने शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में जमकर इंवेस्टमेंट किया है. नकुलनाथ और उनकी पत्नी के पास 47 लिस्टेड कंपनियों के लाखों के शेयर हैं.
नकुलनाथ ने इन कंपनियों में किया निवेश
जिन कंपनियों में नकुलनाथ ने निवेश किया है उनमें टीवी 18 ब्रॉडकॉस्ट लिमिटेड, यस बैंक, सुंदरराम फाइनेंस, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, जी इंटरटेंनमेंट के अलावा पॉवर सेक्टर की कंपनियों और रिलाइंस की कंपनियां शामिल हैं. उनके पास रिलायंस कम्युनिकेशन के 300 शेयर, रिलायंस इंफ्रा के 200 शेयर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 400 शेयर नकुल और उनकी पत्नी के पास हैं. इसके अलावा एचडीएफसी डिवीडेंट में 77 लाख का म्यूचुअल फंड, एसबीआई फंड में 35 लाख, यूटीआई मास्टर में 26 लाख, एसबीआई ब्लूचिप में 12.75 लाख, एचएसबीसी एग्रेसिव हाइब्रिड फंड में 10 लाख का म्यूचुअल फंड में निवेश किया गया.
जमीनों में 100 करोड़ का निवेश
मध्यप्रदेश की होशंगाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शर्मा दूसरे सबसे संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं. उनकी कुल संपत्ति 229 करोड़ रुपए की है. हालांकि संजय शर्मा के इंवेस्टमेंट में शेयर और म्यूचुअल फंड शामिल नहीं हैं. संजय शर्मा ने सबसे ज्यादा निवेश जमीनों में किया है. उनके पास करीबन 100 करोड़ रुपये कीमत की जबलपुर, इंदौर, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर में कृषि-आवासीय भूमि है. संजय शर्मा ने पत्नी और स्वयं के नाम से एलआईसी, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, सुंदरम लाइफ इंश्योरेंस, स्टार यूनियर लाइफ, सुड लाइफ, इंडेलविस टोक्यो लाइफ इंश्योरेंस में 10 पॉलिसी ली हैं. हालांकि उन्होंने फर्म और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में निवेश किया, लेकिन यह इनकी होल्डिंग कंपनी ही हैं.
7 बार के सांसद ने ली पेंशन पॉलिसी
मंडला लोकसभा सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते फिर चुनाव मैदान में हैं. कुलस्ते 7 बार के लोकसभा और 1 बार के राज्य सभा सांसद हैं. कुलस्ते को फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित भविष्य की चिंता है शायद इसलिए उन्होंने 2021 से पेंशन पॉलिसी ली है. इस पॉलिसी में वे हर साल 6 लाख रुपए जमा करते हैं. इसके अलावा पत्नी, तीन बच्चों और स्वयं के नाम 21 एलआईसी, बजाज एलांयस, रिलायंस निप्पोन लाईफ की पॉलिसी है. भूमि-भवन के रूप में 2.60 करोड़ का निवेश है.
- 8 बार के सांसद केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने अधिकांश निवेश भूमि-भवन में किया है.उनकी कुल संपत्ति 1.42 करोड़ रुपए है, इसमें से भूमि-भवन में 1.34 करोड़ का निवेश किया गया है.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से फिर चुनाव में उतरे विष्णु दत्त शर्मा ने कुल संपत्ति 4 करोड़ रुपए दर्शाई है. वीडी शर्मा ने म्यूचुअल फंड ने 1.5 लाख रुपए, एसबीआई लाइफ पॉलिसी 12 लाख, पत्नी के नाम 3.50 लाख की पॉलिसी है. इसके अलावा 2.20 करोड़ का भूमि-भवन में निवेश किया है.
- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बंटी विवेक साहू की कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपए है. उन्होंने श्री कृष्णा मोटर्स एंड बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के 45.98 लाख कीमत के 4.59 लाख शेयर खरीदे हैं. यह उनकी पेरेंटिंग कंपनी है. इसके अलावा स्वयं के नाम 16 पॉलिसी, पत्नी के नाम 5, बेटी के नाम एक पॉलिसी है.
- बालाघाट से बीजेपी की उम्मीदवार भारती पारधी की कुल संपत्ति 5.90 करोड़ है. उन्होंने निवेश के रूप में राष्ट्रीय बचत योजना और जिला सहकारी बैंक में जमा किया है. उनके पास 5.19 करोड़ की अचल संपत्ति है.
- बालाघाट से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सम्राट की कुल संपत्ति 19 करोड़ है. उन्होंने पत्नी, बच्चे और स्वयं के नाम 16.60 लाख एलआईसी पॉलिसी में निवेश किया है. इसके अलावा 54 लाख की सोने की ज्वेलरी है. सबसे ज्यादा 9 करोड़ का निवेश भूमि-भवन में किया गया है.
- बैतूल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुर्गादास उइके ने जनजातीय फॉर्मर प्राड्यूसर कंपनी के 100 शेयर खरीदे हैं. उन्होंने बच्चों के नाम 6 लाख और साढ़े 4 लाख की पॉलिसी कराई है. डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की जमीन उनके पास है. उनकी कुल संपत्ति 1.74 करोड़ है.