भोपाल। राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए महापौर समेत पूरा नगर निगम अमला अथक प्रयास कर रहा है. इसके बावजूद लोगों में जागरुकता की कमी होने से शहर में गंदगी फैल रही है. हालांकि गंदगी फैलाने वालों पर निगम अमला प्रतिदिन चालानी कार्रवाई कर रहा है. इधर एक युवक शुक्रवार सुबह छोटे तालाब में कचरा फेंक रहा था. उसी समय महापौर मालती राय का वहां से निकलना हुआ. युवक को कचरे की बोरी छोटे तालाब में फेंकता देख महापौर भड़क गई उन्होंने मौके पर ही उससे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई.
उठक-बैठक के बाद स्वच्छ बनाने का किया वादा
महापौर द्वारा फटकार लगाने के बाद छोटे तालाब में कचरा फेंकने जा रहे युवक ने अपनी गलती मान ली. साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने का वादा भी किया. इसके बाद महापौर ने भी उसे समझाया कि यदि हमारा शहर स्वच्छ रहेगा, तो देश में नाम होगा. यदि इसे गंदा करेंगे, तो शहर की बदनामी होगी. इसके बाद उक्त युवक बोरी में कचरा लेकर वापस लौट गया और इसे उचित स्थान पर फेंकने का भरोसा दिलाया.
शिरीन नदी में चलाया गया स्वच्छता अभियान
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद शहर में अधिकारी और जनप्रतिनिधि एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं. शुक्रवार को कोहेफिजा स्थित शिरीन नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ एमआइसी मेंबर, पार्षद और समाजसेवी संस्थाओं के लोग शामिल हुए.
16 जून तक सुबह 8 से 10 बजे तक चलेगा अभियान
महापौर मालती राय ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शहर में जलस्त्रोतों की सफाई और संरक्षण का काम किया जाएगा. इसके लिए 16 जून तक प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक शहर के विभिन्न तालाब, कुंए और बावड़ियों की सफाई के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ रहवासियों को भी जोड़ा जाएगा. जिससे शहर के जलाशयों के संरक्षण की दिशा में सार्थक परिणाम सामने आएं.
ये भी पढ़ें: |
शहर में 13 तालाब और 58 कुएं-बावड़ियों की होगी सफाई
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भोपाल में 71 तालाब, कुंए और बावड़ियों की सफाई होगी. इसमें 13 तालाब और 58 कुएं-बावड़ियां शामिल हैं. नगर निगम भोपाल इन जलस्त्रोतों की सफाई और संवर्धन के लिए करीब 3.70 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इससे तालाबों से जलकुंभी और गाद निकाली जाएगी. वहीं कुंए-तालाबों की सफाई के साथ इनके मरम्मत का काम भी किया जाएगा.