ETV Bharat / state

एमपी में स्कूल संचालकों पर आने वाली है आफत, सीएम की सख्ती के बाद अब मनमर्जी करने वालों की डूबेगी लुटिया - Increasing School Fees in MP

एमपी में मनमर्जी करने वाले स्कूल संचालकों की अब खैर नहीं है. सीएम की सख्ती के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं. स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि और स्कूलों में पढ़ाई जा रही किताबों की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा.

INCREASING SCHOOL FEES IN MP
मनमर्जी करने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 9:31 PM IST

Updated : May 30, 2024, 11:00 PM IST

भोपाल। अवैध रूप से फीस बढ़ोत्तरी के मामले में जबलपुर में हुई कार्रवाई के बाद इस तरह का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को 30 जून तक इसको लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं. इस अभियान में स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि और स्कूलों में पढ़ाई जा रही किताबों की जांच की जाएगी. अनियमितता मिलने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

8 जून तक स्कूलों से मांगी जानकारी

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन नियम 2020 लागू किया जा चुका है. लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 20 मई को सभी स्कूलों को पत्र भेजा गया है. इसमें 8 जून तक प्राइवेट स्कूलों को पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के लिए कहा गया है. यदि किसी स्कूल प्रबंधन द्वारा शासन द्वारा जारी नियमों का पालन नहीं किया जाता या नियमों के उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होती है तो नियमों का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए.

30 जून तक चलेगा विशेष अभियान

प्रदेश में कुछ स्कूलों द्वारा फर्जी या डुप्लीकेट किताबों को सिलेबस में शामिल किया जा रहा है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए 30 जून तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए, साथ ही संबंधित प्रकाशक और बुक सेलर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. इस कार्रवाई की जानकारी विभाग को भेजने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें:

मनमानी फीस बढ़ाना पड़ा भारी, जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर FIR, 20 गिरफ्तार और 31 फरार

हरदा में मनमानी करने वाले स्कूलों पर एक्शन, कलेक्टर ने 4 निजी विद्यालयों पर लगाया 2-2 लाख का जुर्माना

प्राइवेट स्कूलों की अब खैर नहीं! अनुमति के बिना फीस बढ़ाई तो स्कूल की मान्यता होगी खत्म

जबलपुर में हुई कार्रवाई की तारीफ

स्कूलों के खिलाफ जबलपुर में की गई कार्रवाई को काफी सराहा गया है. जबलपुर कलेक्टर ने मनमर्जी से फीस बढ़ाने वाले और फायदा कमाने गैरजरूरी किताबें सिलेबल में शामिल करने के मामले में 11 स्कूल संचालकों और बुक सेलर्स पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में 1039 स्कूल संचालकों से 240 करोड़ रुपए वसूले गए हैं.

भोपाल। अवैध रूप से फीस बढ़ोत्तरी के मामले में जबलपुर में हुई कार्रवाई के बाद इस तरह का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को 30 जून तक इसको लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं. इस अभियान में स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि और स्कूलों में पढ़ाई जा रही किताबों की जांच की जाएगी. अनियमितता मिलने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

8 जून तक स्कूलों से मांगी जानकारी

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन नियम 2020 लागू किया जा चुका है. लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 20 मई को सभी स्कूलों को पत्र भेजा गया है. इसमें 8 जून तक प्राइवेट स्कूलों को पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के लिए कहा गया है. यदि किसी स्कूल प्रबंधन द्वारा शासन द्वारा जारी नियमों का पालन नहीं किया जाता या नियमों के उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होती है तो नियमों का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए.

30 जून तक चलेगा विशेष अभियान

प्रदेश में कुछ स्कूलों द्वारा फर्जी या डुप्लीकेट किताबों को सिलेबस में शामिल किया जा रहा है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए 30 जून तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए, साथ ही संबंधित प्रकाशक और बुक सेलर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. इस कार्रवाई की जानकारी विभाग को भेजने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें:

मनमानी फीस बढ़ाना पड़ा भारी, जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर FIR, 20 गिरफ्तार और 31 फरार

हरदा में मनमानी करने वाले स्कूलों पर एक्शन, कलेक्टर ने 4 निजी विद्यालयों पर लगाया 2-2 लाख का जुर्माना

प्राइवेट स्कूलों की अब खैर नहीं! अनुमति के बिना फीस बढ़ाई तो स्कूल की मान्यता होगी खत्म

जबलपुर में हुई कार्रवाई की तारीफ

स्कूलों के खिलाफ जबलपुर में की गई कार्रवाई को काफी सराहा गया है. जबलपुर कलेक्टर ने मनमर्जी से फीस बढ़ाने वाले और फायदा कमाने गैरजरूरी किताबें सिलेबल में शामिल करने के मामले में 11 स्कूल संचालकों और बुक सेलर्स पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में 1039 स्कूल संचालकों से 240 करोड़ रुपए वसूले गए हैं.

Last Updated : May 30, 2024, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.