भोपाल। अब तक आपने इंसानों का फैशन शो और रैंप वॉक देखा होगा. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बकरों का फैशन शो आयोजित हुआ. जिसमें बकरे बन ठनकर स्टेज पर आए और ऐसा रैंप वॉक किया कि ऑडियंस की नजरे एक पल के लिए ठहर सी गईं. यह आयोजन भोपाल के लांबाखेड़ा के ड्रीम गार्डन में आयोजित हुआ. जिसमें हट्टे-कट्टे बकरों ने रैंप वॉक कर अपना जलवा बिखेरा. खास बात यह रही कि शो में किंग नाम के एक बकरे को बहुत पसंद किया गया. मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने 21 लाख रुपये में उस बकरे को खरीद लिया.
रैंप वॉक में किंग का जलवा
जानकारी के मुताबिक, देश में पहली बार भोपाल के लांबाखेड़ा के ड्रीम गार्डन में बकरों का रैंप वॉक हुआ. जिसमें 18 बकरें फैशन शो करते हुए नजर आए. मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा किंग नामक बकरा. इब्राहिम फर्म के मालिक सोहेल अहमद ने इस बकरे को लॉन्च किया था. इस बकरे का वजन 177 किलो है, इसकी कद काठी भी अन्य बकरों में सबसे अलग है. यही कारण रहा कि हर कोई इसकी एक झलक पाने को बेताब दिखा. मुंबई के एक कारोबारी ओवेज ने इस बकरे को 21 लाख की कीमत चुकाकर खरीदा है.
डाइट में खाता है काजू-बादाम
इब्राहिम फर्म के मालिक सोहेल अहमद ने बताया कि ''किंग का वजन 177 किलोग्राम है. उसकी डाइट का वह खास ख्याल रखते हैं. किंग बकरा रोजमर्रा में काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर और खजूर खाता है. बकरें को टॉनिक से नहलाया जाता है. साथ ही गर्मी से बचाने के लिए बकरे के लिए स्पेशल हाउस बनाया गया है. हाउस के ठंडी हवा के लिए कूलर भी लगाए हैं. बकरे की देखरेख के लिए एक केयरटेकर भी रखा गया है. जो 24 घंटे उसके साथ रहता है.'' मतलब बकरे की लाइफ किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं है.
16 जून को बकरीद, सज गए बकरों के बाजार
बता दें कि 16 जून को बकरीद है. ईद आने से पहले ही बकरों की खरीद शुरु हो जाती है. बकरों को खरीदकर उनके खान पान का खयाल रख उन्हें तंदरुस्त बनाया जाता है और फिर उनकी कुर्बानी दी जाती है. हर साल बकरों की कीमत 10 हजार से शुरु होकर लाखों रुपयों तक जाती है. कई बकरों पर कुछ ऐसा लिखा होता है, जिसकी वजह से भी उनकी कीमत बढ़ जाती है. भोपाल में आयोजित बकरों का फैशन शो भी बकरीद के मद्देनजर रखा गया था. जिसमें लोगों ने बकरों पर बोली लगाकर उन्हें अपने नाम किया.