भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा एक बार फिर विवादो में है. इस बार विवाद की वजह अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. असल में इन तस्वीरों में अमेरिकी सांसद इल्हान उमर भी हैं. इल्हान उमर संसदीय सीट पर चुनाव जीतने वाली पहली अमेरिकी महिला हैं, लेकिन भारत में उनकी पहचान भारत विरोधी के तौर पर की जाती है. इसी को लेकर कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी की इस मुलाकात को लेकर एतराज जताया है. बीजेपी ने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि अब दिग्विजय सिंह इस पर जवाब देंगे.
लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा विवादों में घिरती नजर आ रही है। उन्होंने भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से भी मुलाकात की है।बस करो नेताजी बहुत हो गया!! @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/Jb9WMLOMu1
— lakshman singh (@laxmanragho) September 11, 2024
तस्वीर पर हंगामा है क्यों बरपा
अमेरिका की यात्रा के दौरान कभी राहुल गांधी के बयान तो कभी उनकी तस्वीरें विवाद का मुद्दा बन रही हैं. इस बार चर्चा एक तस्वीर को लेकर है. राहुल गांधी ने अमरीकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं. इसी यात्रा में राहुल की मुलाकात अमेरिका की सांसद इल्हान उमर से भी हुई. इसी मुलाकात की तस्वीर को लेकर बवाल खड़ा हुआ है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और पूर्व विधायक रहे लक्ष्मण सिंह इस मुलाकात की फोटो को सोशल मीडिया X पर साझा करते हुए कहा है कि 'लोकसभा मे विरोधी दल के नेता राहुल गांधी की अमेरिका की यात्रा विवादों में घिरती नजर आ रही है. इन्होने भारत विरोधी अमरीकी सांसद इल्हान उमर से भी मुलाकात की है. बस करो नेताजी बहुत हो गया.'
बीजेपी का सवाल, अब क्या बोलेंगे दिग्विजय सिंह
अब बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पूछा है कि 'दिग्विजय सिंह के लिए सही मौका है कि वे अपने भाई को ही नहीं देश को भी जवाब दें. अब उनकी ही पार्टी के नेता अपने आका पर ऊंगली उठा रहे हैं. बाकी भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा निकाल चुके राहुल गांधी अब भारत को बदनाम करने का नया एजेंडा लेकर अमेरिका यात्रा पर निकले हैं. भारत विरोधियों के साथ उनकी तस्वीरें बता रही हैं कि राहुल के मंसूबे क्या हैं.'
यहां पढ़ें... राहुल गांधी के बयान को लेकर सिख समाज में आक्रोश, माफी नहीं मांगी तो आंदोलन की चेतावनी राहुल गांधी के बयान पर शिवराज का पलटवार, देश की छवि खराब करना देशद्रोह जैसा |
इल्हान उमर पर इतना हल्ला क्यों
इल्हान उमर अमेरिका में पहली अफ्रीकी शरणार्थी हैं. एक पहचान इस तौर पर भी है कि वे पहली हैं, जो चुनाव जीतकर अमेरिकी संसद तक पहुंच गई. उनकी एक पहचान भारत विरोधी की भी है.