भोपाल। आगामी चार माह में एक नए रेलवे ओवर ब्रिज और एक फ्लाइओवर के बनने से शहर के रहवासियों को सुगम यातायात मिलेगा. बिना ट्रैफिक दबाव के वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ेंगे. इसके लिए एमपी नगर क्षेत्र में गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक जीजी फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. जिससे अरेरा हिल्स से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. वहीं पुराने शहर में ऐशबाग फाटक से बोगदा पुल तक रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. यह बनते ही आसपास के रहवासियों को राहत मिलेगी. इन दोनों परियोजनाओं से प्रतिदिन पांच लाख से अधिक लोगों का आवागमन आसान होगा और शहर का करीब 30 प्रतिशत ट्रैफिक कम होगा.
अरेरा हिल्स से आरके एमपी तक दो मिनट में तय होगी दूरी
वर्तमान में अरेरा हिल्स पेट्रोल पंप से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में 10 मिनट का समय लगता है, लेकिन जीजी फ्लाइओवर के शुरु होने से यह दूरी दो मिनट में तय की जा सकेगी. यह फ्लाइओवर 2734 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है. इसकी अनुमानित लागत 126 करोड़ रुपये है. इसका 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. फ्लाइओवर में बिजली के पाेल व लाइट लगाने का काम चल रहा है. मई 2024 तक इसमें यातायात शुरु हो जाएगा.
ऐशबाग में आरओबी बनने से दो लाख लोगों को होगा लाभ
ऐशबाग फाटक से बाेगदापुल तक बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का काम जून 2024 तक पूर्ण हो जाएगा. इससे प्रतिदिन दो लाख से अधिक रहवासियों को फायदा होगा. 648 मीटर लंबे और 8.40 मीटर चौड़े इस आरओबी को बनाने में करीब 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बता दें कि ऐशबाग फाटक के बंद हो जाने के कारण क्षेत्र के पैदल यात्रियों को आवाजाही में असुविधा हो रही थी. वहीं क्षेत्रवासी भी लंबे समय से यहां फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे. हालांकि ऐशबाग में आरओबी का निर्माण भी किया जा रहा है. इसके निर्माण से क्षेत्र में वाहनों का आवागमन सुलभ हो जाएगा.
एलिवेटेड कॉरिडोर पर दौड़ने को तैयार शहर
चार नए एलिवेटेड शहर अब एलिवेटेड कॉरिडोर पर दौड़ने को तैयार है. जल्द ही चार नए एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरु होगा. इनमें बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से मिसरोद तक 385 करोड़ रुपये से 5.5. किलोमीटर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसी तरह हलालपुरा लाउखेड़ी से बैरागढ़ होते हुए सीहोर नाके तक बनाया जाना प्रस्तावित है. तीन किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर में 234 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं पुल बोगदा से प्रभात चौराहे और आनंद नगर तिराहे से पटेल नगर तक दो एलिवेटेड कारिडोर का काम इस वर्ष शुरु हो जाएगा.
चार नए एलिवेटेड कॉरिडोर प्रस्तावित
आगामी वर्षों में निर्माण के लिए शहर में चार नए एलिवेटेड कॉरिडोर भी प्रस्तावित हैं. इसमें प्रभात चाैराहे से रत्नागिरी, कोलार रोड से जहांगीराबाद, जम्बूरी मैदान से अवधपुरी और वीआइपी रोड के सामांतर एलिवेटेड कारिडोर शामिल है. अधिकारियों ने इससे संबंधित योजनाएं तैयार कर ली है, जल्द ही इनके निर्माण की अनुमति मिलने की संभावना है.
यहां पढ़ें... एमपी में मेट्रो ट्रेन में होगा सुरक्षित सफर, लेटेस्ट क्राइम कंट्रोल सिस्टम से अपराधियों की खैर नहीं भोपालवासी चार महीने बाद मेट्रो में करेंगे सफर, प्रायोरिटी कॉरिडोर का इतना काम बाकी |
इनका कहना
लोक निर्माण विभाग एसडीओ रवि शुक्ला का कहना है कि "जीजी फ्लाईओवर का 95 प्रतिशत काम हो चुका है, इसे जून तक शुरू कर दिया जाएगा. ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज का काम भी अगस्त तक पूरा हो जाएगा."