भोपाल: राजधानी में कल देर रात नर्मदापुरम रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल यहां से गुजर रही एक कैब, जिसमें ड्राइवर के साथ-साथ एक परिवार भी यात्रा कर रहा था. नर्मदापुरम रोड पर स्थित एक मार्ट के सामने से कार गुजर रही थी कि उसमें आग लग गई. ड्राइवर ने धुंआ निकलते देख समय पर कार में सवार परिवार के साथ साथ खुद भी गाड़ी से बाहर आ कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग पर काबू पाया.
चलती कैब में लगी आग
भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम रोड पर शुक्रवार रात चलती कैब में अचानक आग लग गई. कैब में एक परिवार मौजूद था. धुआं देखकर ड्राइवर ने तुरंत कार रोक कर सबको उतार दिया. जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. जैसे ही परिवार कार से उतरा उसके कुछ मिनट बाद ही आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें: मुरैना में चलती कार में बनी आग का गोला, लोगों ने ऐसे बचाई जान मुरैना नेशनल हाईवे को रौंदती स्कॉर्पियो में भड़का शोला, मालिक ने उछल के बचाई जान |
'आग लगने की जांच जारी'
बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि "कैब में आग लग गई थी. कोलार स्टेशन की फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी है. घटना देर शाम की बताई जा रही है. घटना नर्मदापुरम रोड स्थित दानिश नगर इलाके की है. घटना स्थल पर मालिक या ड्रायवर कोई नहीं मिला. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है."