भोपाल। राजधानी भोपाल में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है. आज शुक्रवार को भी एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई और उसमें रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट होने लगे. ब्लास्ट को देखते हुए भोपाल के सभी फायर स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुला लिया गया. रहवासी क्षेत्र में बने हुए इस टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग की वजह से आस पास के लोग दहशत में आ गए और अपने घरों को छोड़कर दूर भाग खड़े हुए.
धू-धूकर जला गोदाम
जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे हैं एक रेस्टोरेंट और टेंट हाउस के गोदाम में आज शुक्रवार सुबह 9 बजे के आसपास आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद गोदाम में रखे हुए गैस सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और एक के बाद एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लगभग 8 से 10 सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट के बाद आग में विकराल रूप धारण कर लिया.
Also Read: एसबीआई बैंक डिंडौरी में देर रात आग लगने से हड़कंप, बैंक के तेज सायरन से लोगों को घटना का पता चला जबलपुर की ग्रे आयरन फैक्ट्री में ब्लास्ट, चारों तरफ फैला पिघला हुआ लोहा, पाइपों में लगी आग |
मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
आग लगने के बाद भोपाल के अलग-अलग फायर स्टेशनों से लगभग 8 से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. नगर निगम के फायर अधिकारी रामेश्वर नील ने बताया कि ''लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.'' गोदाम किस संस्थान का है उन्होंने यह बताने से फिलहाल मना कर दिया. लेकिन वहां रहने वाले आसपास के लोगों ने बताया कि साकेत नगर स्थित व्यंजन रेस्टोरेंट और टेंट हाउस का यह गोदाम था और आसपास वहां पर बड़ी संख्या में लोगों के मकान हैं. ऐसे में इस तरह से गोदाम में आग लगने की वजह से आसपास के लोगों को भी नुकसान पहुंच सकता था. गोदाम बनाने के लिए नगर निगम द्वारा जो नियमावली बनाई गई है उसका पालन नहीं किया गया था. ऐसे में अब इस मामले में नगर निगम जांच करने की बात कह रहा है.