भोपाल। जिले के व्यवसायी क्षेत्र महाराणा प्रताप नगर के जोन 1 में स्थित मिलन रेस्टोरेंट की चार मंजिला बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर शनिवार रात करीब 11 बजे भीषण आग लग गई. जिस समय यह घटना घटी उस समय ग्राउंड फ्लोर पर संचालित दुकान और फर्स्ट फ्लोर पर संचालित रेस्टोरेंट बंद हो चुका था. इस वजह से कोई भी इस घटना में हताहत नहीं हुआ. मौके पर मौजूद दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग बुझाई.
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
मिलन रेस्टोरेंट में आग देखकर रोड से निकल रहे लोगों ने घटना की जानकारी एमपी नगर पुलिस चौकी में दी. यहां से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. करीब 10 से 15 मिनट में कई दमकल वाहन और वॉटर टैंकर मौके पर पहुंच गए और फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश करने लगे. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सामने की तरफ से बिल्डिंग की तीसरी और चौथी फ्लोर पर पानी की बौछार करना पड़ी. आग को बेकाबू होते देख मौके पर ही नगर निगम के करीब दर्जन भर से ज्यादा टैंकर बुलवा लिए गए. देर रात 3 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका था.
ये भी पढ़ें: भोपाल में आधी रात को ट्रैक पर दौड़ी मेट्रो ट्रेन, शहरवासी हुए रोमांचित, एकटक निहारते रहे |
बिजली सप्लाई की बंद
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी देर तक आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन जब उन्हें इसमें बहुत ज्यादा समय लगा तो उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर इलाके की बिजली सप्लाई बंद करा दी. क्योंकि मिलन रेस्टोरेंट से लगी दूसरी कई कॉमर्शियल इमारतें हैं, जहां ऑफिस संचालित होते हैं. जिस फ्लोर पर आग लगी है, उसमें कई ऑफिस संचालित होते हैं. आग फ्लोर के सामने के हिस्से में पहले लगी थी, इसके बाद पीछे की तरफ फैलती चली गई थी. ऐसे में आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही थीं.
मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
भोपाल नगर निगम के अधिकारी रामेश्वर नील ने बताया कि ''जैसे ही हमें एमपी नगर स्थित मिलन रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली. हमने तत्काल ही फतेहगढ़, गोविंदपुरा, माता मंदिर, पुल बोगदा फायर स्टेशनों से दमकलें मौके पर भेजीं. फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाल लिया था. आग लगने की घटना रात करीब 11 बजे हुई है. मिलन रेस्टोरेंट की बिल्डिंग से धुआं निकलने के बाद आग की लपटें उठने लगीं. आग पर रात 3 बजे काबू पा लिया गया था.''