ETV Bharat / state

वोटिंग की हाफ सेंचुरी कंचन की पूरी, भोपाल के ओल्डेस्ट वोटर ने देश के पहले चुनाव से डाला वोट - Bhopal Elderly Voters Voting - BHOPAL ELDERLY VOTERS VOTING

लोकतंत्र के महापर्व में तीसरे चरण में मतदाताओं में उत्साह देखने मिला. यह उत्साह बुजुर्ग मतदाताओं में भी खूब नजर आया. राजधानी भोपाल में सबसे बुजुर्ग महिला कंचन देवी ने वोट डाला. इसके साथ ही 94 वर्षीय बुजुर्ग गुरु ने भी अपने मत का प्रयोग किया.

BHOPAL ELDERLY VOTERS VOTING
भोपाल के ओल्डेस्ट वोटर ने डाला वोट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 5:21 PM IST

Updated : May 7, 2024, 5:39 PM IST

भोपाल। देश में सन 1952 से लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई, तब से भोपाल की कंचन देवी जैन मतदान कर रही हैं. इस बीच उन्होंने मतदान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. चाहे लोकसभा, विधानसभा चुनाव हो या नगरीय निकाय. इन्होंने सभी चुनावों में अपनी भागीदारी निभाई. साथ ही अपने परिवार और आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही भोपाल के अरेरा कॉलोनी निवासी 94 वर्षीय शंभुदयाल गुरु ने भी लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान किया. वोट देने के बाद शंभुदयाल गुरु बताते हैं कि वे पहले आम चुनाव 1957 से लगातार मतदान कर रहे हैं.

वोटिंग की हाफ सेंचुरी भी कर चुकी पूरी

शक्ति नगर निवासी कंचन देवी वर्ष 1952 से मतदान कर रही हैं. इस बार 18वीं लोकसभा के लिए वोटिंग हो रही हैं. वहीं अब तक एमपी में 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इसी तरह 15 से अधिक बार नगर निगम के चुनाव हुए. कुल मिलाकर कंचन देवी अब तक 50 से अधिक बार मतदान कर चुकी हैं. वर्तमान में उनकी उम्र 100 वर्ष है और इस उम्र तक पहुंचने में उन्होंने वोटिंग की हाफ सेंचुरी भी पूरी कर ली है.

1
1 (1)

94 वर्षीय गुरु ने डाला वोट

अरेरा कालोनी निवासी 94 वर्षीय शंभू दयाल गुरु ने भी 18वीं लोकसभा के लिए वोट डाला. गुरु 1957 के आम चुनाव से मतदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 1956 में जब भोपाल राजधानी बनी, तब वो नागपुर से यहां आए थे. भोपाल में वो जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के साथ कई पदों पर अपनी सेवाएं दी. उन्होंने उन्होंने भोपाल को बनते, बसते और विस्तार होते देखा है. वो यहां की हर राजनीतिक और सामाजिक घटना के साक्षी हैं. बता दें कि गुरु जाने माने इतिहासकार भी हैं.

यहां पढ़ें...

कद नहीं वोट बड़ा: सीहोर में 3 फीट के 4 बहन-भाईयों ने वोट डाला, बोले- 'फर्ज नमाज़' की तरह है वोटिंग

अम्बाह में EVM में टेक्निकल फॉल्ट, 20 मिनट तक रुकी रही वोटिंग, वीवीपैट मशीन कराई चेंज

तीन पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट

96 वर्षीय विद्यावती दुबे अपने परिवार के लोगों के साथ व्हील चेयर पर चार इमली स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची. इस दौरान तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया. खास बात यह रही कि जहां विद्यावती दुबे सबसे उम्र दराज वोटर थीं, वहीं उनकी नातिन वत्सला चैबे ने पहली बार मतदान किया.

भोपाल। देश में सन 1952 से लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई, तब से भोपाल की कंचन देवी जैन मतदान कर रही हैं. इस बीच उन्होंने मतदान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. चाहे लोकसभा, विधानसभा चुनाव हो या नगरीय निकाय. इन्होंने सभी चुनावों में अपनी भागीदारी निभाई. साथ ही अपने परिवार और आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही भोपाल के अरेरा कॉलोनी निवासी 94 वर्षीय शंभुदयाल गुरु ने भी लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान किया. वोट देने के बाद शंभुदयाल गुरु बताते हैं कि वे पहले आम चुनाव 1957 से लगातार मतदान कर रहे हैं.

वोटिंग की हाफ सेंचुरी भी कर चुकी पूरी

शक्ति नगर निवासी कंचन देवी वर्ष 1952 से मतदान कर रही हैं. इस बार 18वीं लोकसभा के लिए वोटिंग हो रही हैं. वहीं अब तक एमपी में 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इसी तरह 15 से अधिक बार नगर निगम के चुनाव हुए. कुल मिलाकर कंचन देवी अब तक 50 से अधिक बार मतदान कर चुकी हैं. वर्तमान में उनकी उम्र 100 वर्ष है और इस उम्र तक पहुंचने में उन्होंने वोटिंग की हाफ सेंचुरी भी पूरी कर ली है.

1
1 (1)

94 वर्षीय गुरु ने डाला वोट

अरेरा कालोनी निवासी 94 वर्षीय शंभू दयाल गुरु ने भी 18वीं लोकसभा के लिए वोट डाला. गुरु 1957 के आम चुनाव से मतदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 1956 में जब भोपाल राजधानी बनी, तब वो नागपुर से यहां आए थे. भोपाल में वो जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के साथ कई पदों पर अपनी सेवाएं दी. उन्होंने उन्होंने भोपाल को बनते, बसते और विस्तार होते देखा है. वो यहां की हर राजनीतिक और सामाजिक घटना के साक्षी हैं. बता दें कि गुरु जाने माने इतिहासकार भी हैं.

यहां पढ़ें...

कद नहीं वोट बड़ा: सीहोर में 3 फीट के 4 बहन-भाईयों ने वोट डाला, बोले- 'फर्ज नमाज़' की तरह है वोटिंग

अम्बाह में EVM में टेक्निकल फॉल्ट, 20 मिनट तक रुकी रही वोटिंग, वीवीपैट मशीन कराई चेंज

तीन पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट

96 वर्षीय विद्यावती दुबे अपने परिवार के लोगों के साथ व्हील चेयर पर चार इमली स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची. इस दौरान तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया. खास बात यह रही कि जहां विद्यावती दुबे सबसे उम्र दराज वोटर थीं, वहीं उनकी नातिन वत्सला चैबे ने पहली बार मतदान किया.

Last Updated : May 7, 2024, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.