भोपाल: राजधानी भोपाल के ड्रग्स फैक्ट्री मामले में मंदसौर से पकड़े आरोपी की उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ तस्वीरें वायरल हुई हैं. जिसके बाद अब कांग्रेस ने सीएम डॉ. मोहन यादव से डिप्टी सीएम देवड़ा के इस्तीफे की मांग कर डाली है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, ''मंदसौर में पकड़ाए आरोपी की जिस तरीके से डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ तस्वीरें सामने आई हैं, इस मामले में मोहन यादव को तत्काल उप मुख्यमंत्री देवड़ा का इस्तीफा ले लेना चाहिए.'' पटवारी ने कहा कि, ''आरोपी युवा मोर्चे का कार्यकर्ता है और सांसद सुधीर गुप्ता के सोशल मीडिया पर भी आरोपी की तस्वीरें मौजूद हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''क्या यही वजह थी कि एमपी के सिस्टम को गुजरात पुलिस ने इस पूरी कार्यवाई की भनक तक नहीं लगने दी.''
क्या ये मोहन यादव को अस्थिर करने का षडयंत्र
जीतू पटवारी ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि, ''क्या मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार को अस्थिर करने की षडयंत्र किया जा रहा है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि, ''एमपी में जो ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ाई है उसके मुख्य आरोपी के साथ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की ढेरों तस्वीरें हैं. वो युवा मोर्चे का नेता है. क्या मोहन यादव उप मुख्यमंत्री का इस्तीफा लेंगे. सांसद सुधीर गुप्ता की प्रोफाइल पर मंदसौर से पकड़े गए आरोपी के कई फोटो हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस ये मांग करती है कि डॉ मोहन यादव जल्दी से जल्दी डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का इस्तीफा लें.''
Also Read: भोपाल में 1800 करोड़ के ड्रग्स कांड में नया मोड़, एमपी के इस जिले से जुड़ा कनेक्शन भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री की इनसाइड स्टोरी, जेल से बाहर निकलकर ड्रग्स माफिया बनने रची ये साजिश |
पिछले दिनों मध्य प्रदेश के भोपाल में ड्रग्स का जखीरा मिला। इसकी कीमत 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।
— Congress (@INCIndia) October 7, 2024
अब इससे जुड़ा एक नया खुलासा हुआ है- इस मामले में पकड़ा गया 'ड्रग्स का सौदागर' हरीश आंजना BJP का सक्रिय कार्यकर्ता है।
हरीश आंजना की पहुंच सीधे मध्य प्रदेश की BJP सरकार… pic.twitter.com/B7Dt4PWwSL
एमपी में तकरीबन हर महीने मिला ड्रग्स का जखीरा-जीतू
जीतू पटवारी ने मीडिया को बताया कि, ''मध्यप्रदेश में पिछले एक साल में केवल माफिया राज चल रहा है. एक साल के आंकड़े देखें तो लगभग हर महीने एमपी में ड्रग्स पकड़ाया है. पीएम मोदी जो पिछले दिनों दिल्ली में नशे के कनेक्शन को लेकर बयान दे रहे थे, उन्हें मध्यप्रदेश की स्थिति बताना चाहता हूं.'' उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 में इंदौर में नशे की बरामदगी हुई. पांच किलो से ज्यादा ड्रग्स मिला. भोपाल से मार्च 2024 में नशे के कारोबारी गिरफ्तार हुए. फिर अप्रैल 2024 में यही जखीरा रतलाम में पकड़ाया. जुलाई 2024 में ग्वालियर में नशे का जखीरा पकड़ाया. अभी रतलाम में कुछ दिन पहले इसी मामले में गिरफ्तारी हुई अब अब ये ड्रग्स की फैक्ट्री. मध्यप्रदेश अब धीरे धीरे माफिया प्रदेश बनता जा रहा है.''
देश के प्रधानमंत्री कांग्रेस पर मनगढ़ंत आरोपों के लिए मंच से झूठ बोल देते हैं। लेकिन मैं मीडिया के माध्यम से उनके सामने मप्र की केवल एक साल की स्थिति रखना चाहता हूं, उन्हें बताना चाहता हूं कि भोपाल में पकड़ाई ड्रग फेक्ट्री के तार जिन लोगों से जुड़े हैं वो सीधे तौर पर भाजपा से… pic.twitter.com/X7qLi280Hj
— MP Congress (@INCMP) October 7, 2024