भोपाल: राजधानी भोपाल से एक बार फिर पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. इस घटना में एक कुत्ता जो कि बारिश के पानी से बचने के लिए एक घर के बाहर छिप गया था. जिसे एक युवक ने डंडे से इतनी जोर से मारा की उसका जबड़ा ही टूट गया. पशु प्रेमियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
बारिश से बचने घर में घुसा कुत्ता
राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ने बारिश के पानी से बचने के प्रयास में घर के बाहर घुसे कुत्ते की डंडे से जम कर पिटाई कर दी. आरोपी युवक ने उस पर इतने वार किये की उसका जबड़ा ही टूट गया. इस बात की खबर जैसे ही भोपाल की पशु प्रेमी सीमा माथुर को लगी तो सीमा माथुर ने न केवल उस कुत्ते को अस्पताल लेकर गईं बल्कि उसका एक्स-रे करवाने के साथ-साथ उसका इलाज भी करवाया. उसके बाद भोपाल के हबीबगंज थाने में पहुंचकर इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई.
Also Read: खंडवा मेडिकल कॉलेज परिसर में शर्मनाक मंजर, नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमते रहे कुत्ते 'रोटी' के बदले कुत्ते को मिली मौत, बेजुबान पर डंडे बरसाते रहे ग्रामीण, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो |
पशु प्रेमी की शिकायत पर केस दर्ज
पुलिस ने पूरे मामले में पड़ताल करने के बाद पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हबीबगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि पूरे मामले में शिकायतकर्ता ने कुत्ते के साथ हैवानियत की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके पर्याप्त सबूत भी उपलब्ध कराए गए थे. इस पूरे मामले में शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और जल्द ही कार्यवाही की जाएगी.