भोपाल। राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थम नहीं रहा है. बुधवार को फिर से एक आवारा कुत्ते ने दो बच्चों सहित एक युवक पर हमला कर दिया. हमले में एक बच्चा और एक बच्ची बुरी तरह से घायल हो गए. युवक के पैरों में भी कुत्ते ने काट लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो जहांगीराबाद इलाके का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ गली से निकल रही है, तभी सामने आ रहा कुत्ता बच्चे पर हमला कर देता है.
बच्चों पर लपका कुत्ता
घटना राजधानी भोपाल के वार्ड 42 जहांगीराबाद की है, जहां अपनी मां के साथ जा रहे दो बच्चों पर आवारा कुत्ता लपक गया और उसने एक बच्चे को जमीन पर पटक लिया, दूसरी तरफ से आ रही एक बच्ची को भी निशाना बनाया. घटना में मासूम बच्चे को कुत्ते ने लहूलुहान कर दिया. आवारा कुत्ते के आतंक की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इससे पहले भी राजधानी भोपाल में कुत्ते बच्चों को अपना निशाना बना चुके हैं.
सीसीटीवी कैमरे कैद घटना
वीडियो में दिख रहा है कि महिला बच्चे को बचाने दौड़ती है तो कुत्ता उसे छोड़ देता है और आगे बढ़ जाता है. इसी बीच सामने से आ रही बच्ची पर भी उसने हमला कर दिया, इससे बच्ची जमीन पर गिर गई. आसपास के लोगों ने बच्ची को बचाया. इसी दौरान कुत्ते ने एक युवक पर हमला कर उसके पैरों में काट लिया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम रिकॉर्ड हुआ है.