भोपाल: मध्य प्रदेश में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने शेयर मार्केटिंग के नाम पर 9 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के शिवपुरी और गुजरात के सूरत से की गई है. गिरोह ने शिकायतकर्ता के नाती से संपर्क कर शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर बड़ी रकम ठगी थी, जिसे अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया था.
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी
भोपाल साइबर क्राइम के सहायक उपायुक्त सुजीत तिवारी ने कहा, " पूर्व में भोपाल निवासी एक महिला ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एक कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए महिला के नाती से शेयर मार्केट में निवेश के लिए संपर्क किया था. उसने एमआरटीईई मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के तहत अधिक रिटर्न का झांसा देकर 9 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करा लिए थे."
भोपाल साइबर क्राइम ने जांच की शुरू
ऑनलाइन 9 लाख रुपए ठगी की शिकायत मिलने के बाद भोपाल साइबर क्राइम टीम ने जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि ठगी की राशि शिवपुरी के एक करंट बैंक खाते में जमा की गई थी. वहां से इसे विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया गया और कुछ राशि की निकासी की गई. इसके बाद साइबर क्राइम टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है.
शिवपुरी से 2 आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले में शिवपुरी से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पहला आरोपी रामनाथ लोधी जो शिवपुरी के पिछोर का निवासी है. उसने ठगी में इस्तेमाल बैंक खाते को अपने नाम पर खुलवाया था. वहीं दूसरा आरोपी धनीराम जाटव है, जिसने रामनाथ से खाता खरीदा और कमीशन पर अन्य ठगों को बेच दिया. यह खाता धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल हुआ है. जिसमें करीब 80 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन पाया गया.
यहां पढ़ें... गैंगमैन से TTE तक की भर्तियां, 2 लाख में बंट रही थी रेलवे की नौकरियां, फिर पुलिस धर दबोचा |
धोखधड़ी सहित अन्य मामलों में केस दर्ज
गुजरात के सूरत से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. भोपाल साइबर टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तेजी से कार्रवाई करते हुए शिवपुरी और सूरत से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 133/2024 के तहत धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.