भोपाल: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में मिली करारी हार के बाद मंथन का दौर जारी है. संगठन को मजबूत करने के लिए एक के बाद एक मैराथन बैठकें हो रही हैं. शनिवार को भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को कैडर मजबूत बनाने को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने संगठन में 50-50 का फॉर्मूला लागू करने का सुझाव दिया. बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और दिग्विजय सिंह मौजूद रहे.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव श्री जितेंद्र सिंह जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार जी के नेतृत्व में पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक जारी।
— MP Congress (@INCMP) July 20, 2024
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी सहित मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी… pic.twitter.com/1G5VifyJOk
इस तरह एमपी कांग्रेस में लागू होगा 50-50 फॉर्मूला
बता दें कि, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की भरमार थी. अब इसमें कटौती करने की योजना बनाई जा रही है. नए नियमों के तहत संगठन में 50-50 का फॉर्मूला लागू किया जाएगा. इसके तहत कार्यकारिणी में 50 प्रतिशत नए नेताओं को मौका दिया जाएगा. जबकि इसमें बाकी 50 प्रतिशत नेता पुराने होंगे. इससे जनता के बीच भी सकारात्मक संदेश जाएगा और नए कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ेंगे.
कांग्रेस छोड़ने वालों के लिए पार्टी का दरवाजा बंद
इस बैठक में कांग्रेस छोड़कर जाने वाले पार्टी नेताओं को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. इसके तहत जो लोग विधानसभा या लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर गए हैं, उनको वापस पार्टी में नहीं लिया जाएगा. इसका प्रस्ताव कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया है. वहीं अनुशासन को लेकर भी पार्टी सख्ती दिखाने जा रही है. जो लोग पार्टी के बाहर जाकर अनुशासनहीनता करेंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश सरकार के नए घोटालों का खुलासा करेगी कांग्रेस
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति बनाई गई है. अब कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आएगी. नर्सिंग घोटाले, प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और नीट फर्जीवाड़े समेत अन्य मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारियों से नीट और नर्सिंग घोटाले को लेकर विद्यार्थियों से मिलने और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्देश दिया है.
अब होगा कांग्रेस का पुर्नजागरण, शशक्त होगा ढांचा
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि, "'इस बैठक में कांग्रेस के पुर्नजागरण को लेकर व्यापक मंथन किया गया है. भविष्य में कांग्रेस मुद्दों को लेकर बेहद आक्रामक होगी, जो प्रामाणिक होंगे.'' उन्होंने कहा कि, ''हम लोग संगठन को गतिशील, ग्रामोन्मुखी और धरातल पर लेकर जाएंगे. जिससे एक सशक्त ढांचा तैयार होगा. विपक्ष और अधिक धारदार और गहराई में जाकर मुद्दों को उठाएगी.''