ETV Bharat / state

कांग्रेस की नई टीम में क्यों होगा 50-50 फॉर्मूला, पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - Congress Political Affairs meeting

राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक आयोजित हुई. जिसमें पार्टी को मजबूत करने को लेकर नेताओं ने विचार मंथन किया.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 1:11 PM IST

CONGRESS POLITICAL AFFAIRS MEETING
कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी बैठक (ETV Bharat)

भोपाल: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में मिली करारी हार के बाद मंथन का दौर जारी है. संगठन को मजबूत करने के लिए एक के बाद एक मैराथन बैठकें हो रही हैं. शनिवार को भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को कैडर मजबूत बनाने को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने संगठन में 50-50 का फॉर्मूला लागू करने का सुझाव दिया. बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और दिग्विजय सिंह मौजूद रहे.

इस तरह एमपी कांग्रेस में लागू होगा 50-50 फॉर्मूला
बता दें कि, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की भरमार थी. अब इसमें कटौती करने की योजना बनाई जा रही है. नए नियमों के तहत संगठन में 50-50 का फॉर्मूला लागू किया जाएगा. इसके तहत कार्यकारिणी में 50 प्रतिशत नए नेताओं को मौका दिया जाएगा. जबकि इसमें बाकी 50 प्रतिशत नेता पुराने होंगे. इससे जनता के बीच भी सकारात्मक संदेश जाएगा और नए कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ेंगे.

कांग्रेस छोड़ने वालों के लिए पार्टी का दरवाजा बंद
इस बैठक में कांग्रेस छोड़कर जाने वाले पार्टी नेताओं को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. इसके तहत जो लोग विधानसभा या लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर गए हैं, उनको वापस पार्टी में नहीं लिया जाएगा. इसका प्रस्ताव कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया है. वहीं अनुशासन को लेकर भी पार्टी सख्ती दिखाने जा रही है. जो लोग पार्टी के बाहर जाकर अनुशासनहीनता करेंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read:
नर्सिंग घोटाले को लेकर सीएम से मिले दिग्विजय, पीएम मोदी से की मोहन सरकार की शिकायत - Bhopal Digvijay Met Mohan Yadav

कांग्रेस के बड़े नेता की हवेली में घुसी पुलिस, मच गया तहलका, अब कोठी पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर! - Govind Singh House Bulldozer action

दिवालियापन की तरफ बढ़ रहा है मध्य प्रदेश, कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव पर लगाया बड़ा आरोप - KAMALNATH ALLEGATION MP DEBT

प्रदेश सरकार के नए घोटालों का खुलासा करेगी कांग्रेस
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति बनाई गई है. अब कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आएगी. नर्सिंग घोटाले, प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और नीट फर्जीवाड़े समेत अन्य मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारियों से नीट और नर्सिंग घोटाले को लेकर विद्यार्थियों से मिलने और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्देश दिया है.

अब होगा कांग्रेस का पुर्नजागरण, शशक्त होगा ढांचा
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि, "'इस बैठक में कांग्रेस के पुर्नजागरण को लेकर व्यापक मंथन किया गया है. भविष्य में कांग्रेस मुद्दों को लेकर बेहद आक्रामक होगी, जो प्रामाणिक होंगे.'' उन्होंने कहा कि, ''हम लोग संगठन को गतिशील, ग्रामोन्मुखी और धरातल पर लेकर जाएंगे. जिससे एक सशक्त ढांचा तैयार होगा. विपक्ष और अधिक धारदार और गहराई में जाकर मुद्दों को उठाएगी.''

भोपाल: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में मिली करारी हार के बाद मंथन का दौर जारी है. संगठन को मजबूत करने के लिए एक के बाद एक मैराथन बैठकें हो रही हैं. शनिवार को भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को कैडर मजबूत बनाने को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने संगठन में 50-50 का फॉर्मूला लागू करने का सुझाव दिया. बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और दिग्विजय सिंह मौजूद रहे.

इस तरह एमपी कांग्रेस में लागू होगा 50-50 फॉर्मूला
बता दें कि, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की भरमार थी. अब इसमें कटौती करने की योजना बनाई जा रही है. नए नियमों के तहत संगठन में 50-50 का फॉर्मूला लागू किया जाएगा. इसके तहत कार्यकारिणी में 50 प्रतिशत नए नेताओं को मौका दिया जाएगा. जबकि इसमें बाकी 50 प्रतिशत नेता पुराने होंगे. इससे जनता के बीच भी सकारात्मक संदेश जाएगा और नए कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ेंगे.

कांग्रेस छोड़ने वालों के लिए पार्टी का दरवाजा बंद
इस बैठक में कांग्रेस छोड़कर जाने वाले पार्टी नेताओं को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. इसके तहत जो लोग विधानसभा या लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर गए हैं, उनको वापस पार्टी में नहीं लिया जाएगा. इसका प्रस्ताव कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया है. वहीं अनुशासन को लेकर भी पार्टी सख्ती दिखाने जा रही है. जो लोग पार्टी के बाहर जाकर अनुशासनहीनता करेंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read:
नर्सिंग घोटाले को लेकर सीएम से मिले दिग्विजय, पीएम मोदी से की मोहन सरकार की शिकायत - Bhopal Digvijay Met Mohan Yadav

कांग्रेस के बड़े नेता की हवेली में घुसी पुलिस, मच गया तहलका, अब कोठी पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर! - Govind Singh House Bulldozer action

दिवालियापन की तरफ बढ़ रहा है मध्य प्रदेश, कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव पर लगाया बड़ा आरोप - KAMALNATH ALLEGATION MP DEBT

प्रदेश सरकार के नए घोटालों का खुलासा करेगी कांग्रेस
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति बनाई गई है. अब कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आएगी. नर्सिंग घोटाले, प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और नीट फर्जीवाड़े समेत अन्य मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारियों से नीट और नर्सिंग घोटाले को लेकर विद्यार्थियों से मिलने और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्देश दिया है.

अब होगा कांग्रेस का पुर्नजागरण, शशक्त होगा ढांचा
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि, "'इस बैठक में कांग्रेस के पुर्नजागरण को लेकर व्यापक मंथन किया गया है. भविष्य में कांग्रेस मुद्दों को लेकर बेहद आक्रामक होगी, जो प्रामाणिक होंगे.'' उन्होंने कहा कि, ''हम लोग संगठन को गतिशील, ग्रामोन्मुखी और धरातल पर लेकर जाएंगे. जिससे एक सशक्त ढांचा तैयार होगा. विपक्ष और अधिक धारदार और गहराई में जाकर मुद्दों को उठाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.