भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ''अमित शाह एमपी आ रहे हैं तो 1 हजार करोड़ प्रदेश सरकार को दें ताकि प्रदेश की जनता से किये गए वादे पूरे हो सकें.'' उन्होंने एमपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''एनसीआरबी के आंकड़ों में क्राइम में एमपी नंबर वन है, अपराधों पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है. मुख्यमंत्री को 73 दिन शपथ लिए हो गए लेकिन उनसे दो पद एक साथ नहीं संभल रहे हैं.
बदमाश खुलेआम बोल रहे हैं-हमें जीएसटी दो
जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश में बेलगाम बढ़ रहे अपराध, टोल नाकों पर हो रही अवैध वसूली पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि ''ग्वालियर-चंबल संभाग से फिर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. बदमाश खुलेआम बोल रहे हैं-हमें जीएसटी दो. यह खुलासा तब हुआ, जब ग्वालियर पुलिस ने रेत डंपरों के स्टाफ को लूटने वाली गैंग को पकड़ा. अपराध के तरीके को समझने के लिए पूछता शुरू की. गैंग के सरगना ने पुलिस से कहा है, मुझे रेत खदान पर आने-जाने वाले वाहनों से 15 हजार रुपए महीना जीएसटी चाहिए. यहां जीएसटी का मतलब 'गुंडा सर्विस टैक्स' है. यह वही इलाका है जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव, गृहमंत्री के रूप में भी संभागीय स्तर की कानून व्यवस्था की बैठक कर चुके हैं.''
अपराधों पर डबल इंजन की सरकार खामोश
बैतूल में युवक की पिटाई पर जीतू पटवारी ने कहा कि ''कुछ दिन पहले पूरे देश में मध्य प्रदेश का सिर शर्म से झुकाने वाली एक घटना बैतूल में हुई. आदिवासी युवक के पूरे कपड़े उतारकर पहले तो छत से उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट-डंडों से जमकर पीटा. मैंने तब भी मीडिया के साथियों से बातचीत करते हुए कहा था यह एक घटना ही गृहमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री के इस्तीफे के लिए पर्याप्त है. जंगलराज से आगे निकलने की जंग लड़ते ’अपराधी’ खुलेआम कानून को धूल चटा रहे हैं. लेकिन, डबल इंजन की सरकार बिल्कुल खामोश हैं.''
भाजपा के शासनकाल में आदिवासी ही निशाने पर क्यों
जीतू पटवारी ने कहा कि ''भाजपा के पिछले 20 साल के शासनकाल में केवल आदिवासी ही सबसे ज्यादा निशाने पर क्यों हैं. आदिवासी समाज से क्या भाजपा की व्यक्तिगत राजनीतिक दुश्मनी है? या फिर भाजपा ने वंचित वर्ग की प्रताड़ना का ठेका ले लिया है. ग्वालियर के भंवरपुरा में जिस 15 साल की बच्ची से गैंगरेप किया गया, उसके परिवार ने गांव छोड़ दिया. चूंकि, आरोपी व उनके रिश्तेदार इसी गांव के हैं, इसलिए पुलिस का भी कहना है कि गांव में परिवार को जान का खतरा है. पुलिस निगरानी में पीड़ित परिवार को शिवपुरी भेजा गया.''
मध्यप्रदेश में आरटीओ के माध्यम से खुली लूट
जीतू पटवारी ने कहा ''जीएसटी लागू होने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी आदेश दे चुके हैं कि ‘वन नेशन, वन टैक्स’ होने से न सिर्फ सेल्स टैक्स के, बल्कि परिवहन विभाग के बैरियर भी बंद किए जाएं. मप्र में आरटीओ के 47 चेक पोस्ट हैं, इनमें से 16 बैरियर पर कागजों की जांच के नाम पर धड़ल्ले से अवैध वसूली हो रही है. बैरियर से पहले विभाग ने बोर्ड पर दरें लिखी हैं, जिनमें अधिकतम रेट 105 रुपए है, जबकि वसूली 500 से 3000 तक हो रही है. प्रति वाहन औसत 1500 रुपए के हिसाब से रोजाना 7.63 करोड़ रुपए की वसूली की जा रही है.''
Also Read: जीतू पटवारी क्यों बोले - कांग्रेस में अच्छे लोग पर चुनाव नहीं जीत पाते, हमें बीजेपी से सीखना पड़ेगा |
लाड़ली बहनों को 3000 रु. प्रतिमाह नहीं दिये जा रहे
जीतू पटवारी ने कहा कि ''PM मोदी के चुनावी वादे और मोदी की चुनावी गारंटी के बावजूद लाड़ली बहनों को 3000 रू. प्रतिमाह नहीं दिए जा रहे. धान का समर्थन मूल्य 3100 रू. प्रति क्विंटल घोषित करने के बावजूद नहीं दिया गया. वहीं गेहूं को लेकर भी 2700 रू. प्रति क्विंटल सिर्फ चुनावी जुमल ही साबित हो रहा है. एक ओर आर्थिक अराजकता का बढ़ता दायरा प्रदेश को कर्जदार बना रहा है, वहीं दूसरी तरफ युवा, गरीब, किसान और महिलाएं सरकारी वादे की पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही भाजपा पहले जनता के सवालों के जवाब दे. ताकि, झूठे वादे करने वाले मुंह से, फिर कोई नया झूठ निकल नहीं पाए.''