भोपाल. सीबीआई (CBI) ने भोपाल के एक बड़े कारोबारी संस्थान के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को 20 लाख रुपए की रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने इस मामले में एनएचएआई के जीएम, डीजीएम और एक निजी कंपनी के दो निदेशकों समेत छह लोगों को अरेस्ट किया है.
रिश्वत की रकम के साथ 1.10 करोड़ रु बरामद
सीबीआई ने रिश्वत की रकम समेत 1.10 करोड़ रुपए बरामद किए हैं और यह पूरी कार्रवाई बड़ी ही गोपनीय ढंग से की गई. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने रुपयों का लेने देन करते समय अधिकारियों को दबोचा है. एनएचआई के अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ बंसल ग्रुप के भोपाल हरदा और नागपुर परिसरों पर छापामार कार्रवाई चल रही है.
कंपनी डायरेक्टर्स भी हुए गिरफ्तार
इस पूरे मामले में सीबीआई ने कंपनी के डायरेक्टर अनिल बंसल और कुनाल बंसल के अलावा उनके कर्मचारी सी कृष्णा और छतरसिंह लोधी को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये लोग एनएचएआई नागपुर के जीएम अरविंद काले और हरदा में प्रोजेक्ट डायरेक्टर ब्रिजेश साहू को 20 लाख की रिश्वत दे रहे थे.
Read more - MP के RGPV में कैसे हुआ 100 करोड़ का घोटाला, पूर्व कुलपति सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR क्वीन्स ऑन द व्हील्स: एमपी पर्यटन को बढ़ावा देंगी देश भर की 25 महिला बाइक राइडर्स |
बिल क्लियरेंस के लिए दे रहे थे रिश्वत
इस पूरे मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बंसल ग्रुप के डायरेक्टर बिल क्लियर कराने और कार्य पूर्णता सर्टिफिकेट के लिए अपने कर्मचारियों के द्वारा रिश्वत दे रहे थे. उसी समय सीबीआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. सीबीआई पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि बंसल ग्रुप के द्वारा पूर्व में भी नागपुर और मध्यप्रदेश के विभिन्न अफसरों को अलग-अलग कार्यों के लिए पहले भी रिश्वत दी गई है. सीबीआई इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं.