ETV Bharat / state

'जनता के पैसों में ऐश करेगी हवा-हवाई सरकार', लग्जरी गाड़ियां खरीदने पर जीतू पटवारी का सरकार पर तंज - Jitu Patwari on CM Mohan Yadav - JITU PATWARI ON CM MOHAN YADAV

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार अपने मंत्रियों के लिए 25 लग्जरी गाड़ियां खरीदने वाली है. इसको लेकर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि "सुख-सुविधाओं पर करोड़ों खर्च कर चुकी प्रदेश सरकार में अब इतनी भी नैतिकता नहीं बची है कि लग्जरी खर्च को कम कर सके".

JITU PATWARI ON CM MOHAN YADAV
लग्जरी गाड़ियां खरीदने पर जीतू पटवारी का सीएम पर तंज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 7:48 PM IST

भोपाल। एमपी सरकार पर करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. इसके बावजूद मंत्रियों के लिए 5 करोड़ रुपये में 25 लक्जरी गाड़ियां खरीदी जा रही हैं. इसको लेकर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि "गरीबी में आटे को और ज्यादा गीला नहीं करना चाहिए, बल्कि लग्जरी खर्च में कमी करते हुए पहले चुनावी वादों को पूरा करने में ध्यान और धन लगाना चाहिए".

'मंत्रियों के नखरे कैसे झेल पाएंगीं लाड़ली बहना'

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ''सुख-सुविधाओं पर करोड़ों खर्च कर चुकी प्रदेश सरकार में अब इतनी भी नैतिकता नहीं बची है कि लग्जरी खर्च को कम कर सके. खास करके तब जब वह बीते दो चुनाव में अपने घोषित वादों को भी पूरा नहीं कर रही है. किसानों को घोषित समर्थन मूल्य नहीं देने वाली सरकार के मंत्री यदि लग्जरी गाड़ियों में बैठकर गांव में घूमेंगे, तो किसानों की तकलीफ ज्यादा बढ़ जाएगी. वहीं 3,000 रुपये प्रतिमाह मिलने का सपना देख रहीं लाखों लाड़ली बहना महंगी गाड़ियों में मंत्रियों के नखरे कैसे झेल पाएंगीं.''

'जनता के पैसों में ऐश करेगी हवा-हवाई सरकार'

पटवारी ने कहा कि ''इसके पहले कई सारे माननीय मंत्री महोदय के बंगलों की लग्जरी सजावट में फिर से करोड़ों रुपए खर्च किए गए. कर्ज में डूबी सरकार गरीब जनता के पैसों पर ऐसी लग्जरी कैसे उठा सकती है. विशेष रूप से तब जब मंत्री जी के निवास पहले से ही बेहतर स्थिति में थे. मुख्यमंत्री जी के उड़न खटोले के लिए भी गरीब प्रदेश की कर्जदार सरकार ने 56 इंच से बड़ी छाती खोलकर बजट बनाया और देश दुनिया में ढिंढोरा पीटकर कोटेशन भी मंगवाए. महंगे हवाई जहाज में हवा-हवाई सरकार जनता के पैसों से ही तो ऐश करेगी.''

ये भी पढ़ें:

MP में पीएम आवास योजना के लाभार्थी हो जाएं सावधान, सरकार कर रही है वसूली की तैयारी, जानिए वजह

पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन-बेतवा परियोजना को लेकर बताई ये बड़ी बात

जून आखिरी तक आएंगी 25 लग्जरी गाड़ियां

बता दें कि नई गाड़ियों की डिलीवरी के लिए अगस्त की डेट मिली थी, लेकिन मंत्री इसी माह गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं. दबाव में सरकार ने जून के अंत तक लग्जरी गाड़ियां देने का अनुरोध किया है. जबकि पांच मंत्रियों को नई गाड़ियां पहले ही मिल चुकी हैं. अब सरकार ने जैम पोर्टल के माध्यम 25 नई इनोवा क्रिस्टा खरीदी के लिए आर्डर किए हैं. हालांकि नई गाड़ियां खरीदने की कवायद लोकसभा चुनाव से पहले शुरु हो गई थी, जिसके परीक्षण के बाद गृह और विधि विभाग ने स्वीकृति दी है.

भोपाल। एमपी सरकार पर करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. इसके बावजूद मंत्रियों के लिए 5 करोड़ रुपये में 25 लक्जरी गाड़ियां खरीदी जा रही हैं. इसको लेकर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि "गरीबी में आटे को और ज्यादा गीला नहीं करना चाहिए, बल्कि लग्जरी खर्च में कमी करते हुए पहले चुनावी वादों को पूरा करने में ध्यान और धन लगाना चाहिए".

'मंत्रियों के नखरे कैसे झेल पाएंगीं लाड़ली बहना'

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ''सुख-सुविधाओं पर करोड़ों खर्च कर चुकी प्रदेश सरकार में अब इतनी भी नैतिकता नहीं बची है कि लग्जरी खर्च को कम कर सके. खास करके तब जब वह बीते दो चुनाव में अपने घोषित वादों को भी पूरा नहीं कर रही है. किसानों को घोषित समर्थन मूल्य नहीं देने वाली सरकार के मंत्री यदि लग्जरी गाड़ियों में बैठकर गांव में घूमेंगे, तो किसानों की तकलीफ ज्यादा बढ़ जाएगी. वहीं 3,000 रुपये प्रतिमाह मिलने का सपना देख रहीं लाखों लाड़ली बहना महंगी गाड़ियों में मंत्रियों के नखरे कैसे झेल पाएंगीं.''

'जनता के पैसों में ऐश करेगी हवा-हवाई सरकार'

पटवारी ने कहा कि ''इसके पहले कई सारे माननीय मंत्री महोदय के बंगलों की लग्जरी सजावट में फिर से करोड़ों रुपए खर्च किए गए. कर्ज में डूबी सरकार गरीब जनता के पैसों पर ऐसी लग्जरी कैसे उठा सकती है. विशेष रूप से तब जब मंत्री जी के निवास पहले से ही बेहतर स्थिति में थे. मुख्यमंत्री जी के उड़न खटोले के लिए भी गरीब प्रदेश की कर्जदार सरकार ने 56 इंच से बड़ी छाती खोलकर बजट बनाया और देश दुनिया में ढिंढोरा पीटकर कोटेशन भी मंगवाए. महंगे हवाई जहाज में हवा-हवाई सरकार जनता के पैसों से ही तो ऐश करेगी.''

ये भी पढ़ें:

MP में पीएम आवास योजना के लाभार्थी हो जाएं सावधान, सरकार कर रही है वसूली की तैयारी, जानिए वजह

पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन-बेतवा परियोजना को लेकर बताई ये बड़ी बात

जून आखिरी तक आएंगी 25 लग्जरी गाड़ियां

बता दें कि नई गाड़ियों की डिलीवरी के लिए अगस्त की डेट मिली थी, लेकिन मंत्री इसी माह गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं. दबाव में सरकार ने जून के अंत तक लग्जरी गाड़ियां देने का अनुरोध किया है. जबकि पांच मंत्रियों को नई गाड़ियां पहले ही मिल चुकी हैं. अब सरकार ने जैम पोर्टल के माध्यम 25 नई इनोवा क्रिस्टा खरीदी के लिए आर्डर किए हैं. हालांकि नई गाड़ियां खरीदने की कवायद लोकसभा चुनाव से पहले शुरु हो गई थी, जिसके परीक्षण के बाद गृह और विधि विभाग ने स्वीकृति दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.