भोपाल: रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने वालों के लिए शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इसमें महिलाओं ने हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के हाथों में राखी बांधकर उनको मिठाई खिलाई. साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान महिलाओं ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाने की विनम्र अपील की.
वाहन चालकों ने हेलमेट लगाने का किया वादा
बता दें कि राखी उत्सव के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एमपी नगर स्थित बोर्ड आफिस चौराहे पर किया गया. इस दौरान जो भी लोग बिना हेलमेट लगाए निकल रहे थे. रेड लाइट होने पर महिलाएं उनको राखी बांध रही थीं. इसमें वाहन चालक भी महिलाओं का सहयोग करते दिखे. महिलाओं ने भी राखी बांधते समय वाहन चालकों से संकल्प कराया कि आगे से वे हेलमेट जरूर लगाएंगे.
सुरक्षा का संदेश देता है रक्षाबंधन का पर्व...
— Neha Bagga - नेहा बग्गा (@BaggaNeha) August 16, 2024
आज भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर साथी महिला कार्यकर्ताओं के साथ सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए अभियान चलाया।
इस दौरान जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे उनकी आरती उतारकर राखी बांधी एवं उनकी रक्षा की कामना करते हुए… pic.twitter.com/vvL8N49k3X
सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता कार्यक्रम
एमपी भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने बताया कि "यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वाहन चालकों के सड़क सुरक्षा के साथ बिना हेलमेट, सीट बेल्ट अथवा अन्य नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए जागरूक किया गया." वहीं उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक नियमों का पालन करते नहीं दिखें. उनसे बेहद विनम्रता के साथ नियमों के पालन करने का आग्रह किया. साथ ही भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने उनकी आरती उतारकर राखी बांधी व उनकी सुरक्षा की कामना की.
रक्षा का संदेश देता है राखी का त्योहार
नेहा बग्गा ने बताया कि "अत्यंत हर्ष का विषय है कि भोपाल के समझदार नागरिकों ने इस पहल में साथ दिया व नियमों के पालन करने का संकल्प लिया. रक्षाबंधन का त्यौहार स्वतः ही रक्षा का संदेश देता है, ऐसे समय में जब सड़क पर नियमों के उल्लंघन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, तब इस प्रकार की रक्षा का भी महत्व बढ़ जाता है." बग्गा ने कहा कि "इस अभियान में सहयोगी रही भारतीय जनता पार्टी की सभी महिला कार्यकर्ताओं का भी आभार. जिन्होंने अभियान में सक्रियता से सहयोग किया और इस महत्वपूर्ण संदेश को जन जन तक पहुंचाया."