ETV Bharat / state

भोपाल पुलिस ने गायब कर दिए 24 नए के नए एसी? आरोप का पुलिस कमिश्नर ने किया खंडन - Bhopal police Airconditoner Case - BHOPAL POLICE AIRCONDITONER CASE

राजधानी भोपाल का कोहेफिजा थाना एक बार फिर चर्चा में है और यह चर्चा है गायब हुए 24 एसी को लेकर. पिछले दिनों एक एसी कंपनी के ट्रक की जब्ती के बाद तकरीबन 24 एसी थाने परिसर में रखवाए गए थे. आरोप हैं कि ये एसी अचानक गायब हो गए और थाने पर एसी गायब करने के आरोप लगे. एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने ऐसी किसी भी बात का खंडन किया है.

BHOPAL POLICE AIRCONDITONER CASE
भोपाल पुलिस पर लगे एसी गायब करने के आरोप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 7:01 AM IST

भोपाल. राजधानी भोपाल में मार्च के महीने में एक एक्सिडेंट की घटना में ये ट्रक जब्त किया गया था, जिसे थाने लाया गया था. दरअसल, एसी से भरे इस ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से 80 साल की एक बुजुर्ग महिला शांति बाई की मृत्यु हो गई थी. ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक को पुलिस उस दिन थाने नहीं ला सकी थी, जिसके बाद एसी लदे ट्रक को कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी. इस घटना के बाद लगभग 24 एसी बच गए थे, जिन्हें ट्रक समेत थाने लाया गया था.

क्या है एसी गायब होने का मामला?

घटना वाली रात में लगभग 24 के आसपास वोल्टास कंपनी के एयर कंडीशनर कोहेफिजा थाने लाए गए थे, जिन्हें थाना परिसर में खाली जगह पर उतरवाया गया था लेकिन ये एयर कंडीशनर रातोंरात कहीं गायब हो गए. इसके बाद भोपाल के कोहेफिजा थाने की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं क्योंकि थाना परिसर में इन एयर कंडीशनर को ट्रक से उतरवाते एक वीडियो वायरल हुआ लेकिन पुलिस के रिकॉर्ड में कहीं पर भी एयर कंडीशनर का जिक्र नहीं था.

Read more -

राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, नशे में धुत युवकों ने की पुलिस कर्मियों से मारपीट

पुलिस कमिश्नर ने किया खंडन

वहीं इस पूरे मामले का एक वीडियो सामने आने के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा, '' जो भी एयर कंडीशनर सुरक्षित हालत में थाने आए थे, वे सभी संबंधित शॉप को वापस दिए गए हैं और पुलिस के पास इसकी पूरी रिसीविंग है. पुलिस ने जितनी भी यूनिट और जो भी सामान सुरक्षित बचा था वह उनको सौंप दिया गया है. भोपाल के कोहेफिजा थाने के पास इसकी रिसीविंग भी रखी हुई है.''

भोपाल. राजधानी भोपाल में मार्च के महीने में एक एक्सिडेंट की घटना में ये ट्रक जब्त किया गया था, जिसे थाने लाया गया था. दरअसल, एसी से भरे इस ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से 80 साल की एक बुजुर्ग महिला शांति बाई की मृत्यु हो गई थी. ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक को पुलिस उस दिन थाने नहीं ला सकी थी, जिसके बाद एसी लदे ट्रक को कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी. इस घटना के बाद लगभग 24 एसी बच गए थे, जिन्हें ट्रक समेत थाने लाया गया था.

क्या है एसी गायब होने का मामला?

घटना वाली रात में लगभग 24 के आसपास वोल्टास कंपनी के एयर कंडीशनर कोहेफिजा थाने लाए गए थे, जिन्हें थाना परिसर में खाली जगह पर उतरवाया गया था लेकिन ये एयर कंडीशनर रातोंरात कहीं गायब हो गए. इसके बाद भोपाल के कोहेफिजा थाने की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं क्योंकि थाना परिसर में इन एयर कंडीशनर को ट्रक से उतरवाते एक वीडियो वायरल हुआ लेकिन पुलिस के रिकॉर्ड में कहीं पर भी एयर कंडीशनर का जिक्र नहीं था.

Read more -

राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, नशे में धुत युवकों ने की पुलिस कर्मियों से मारपीट

पुलिस कमिश्नर ने किया खंडन

वहीं इस पूरे मामले का एक वीडियो सामने आने के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा, '' जो भी एयर कंडीशनर सुरक्षित हालत में थाने आए थे, वे सभी संबंधित शॉप को वापस दिए गए हैं और पुलिस के पास इसकी पूरी रिसीविंग है. पुलिस ने जितनी भी यूनिट और जो भी सामान सुरक्षित बचा था वह उनको सौंप दिया गया है. भोपाल के कोहेफिजा थाने के पास इसकी रिसीविंग भी रखी हुई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.