भोपाल. राजधानी भोपाल में मार्च के महीने में एक एक्सिडेंट की घटना में ये ट्रक जब्त किया गया था, जिसे थाने लाया गया था. दरअसल, एसी से भरे इस ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से 80 साल की एक बुजुर्ग महिला शांति बाई की मृत्यु हो गई थी. ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक को पुलिस उस दिन थाने नहीं ला सकी थी, जिसके बाद एसी लदे ट्रक को कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी. इस घटना के बाद लगभग 24 एसी बच गए थे, जिन्हें ट्रक समेत थाने लाया गया था.
क्या है एसी गायब होने का मामला?
घटना वाली रात में लगभग 24 के आसपास वोल्टास कंपनी के एयर कंडीशनर कोहेफिजा थाने लाए गए थे, जिन्हें थाना परिसर में खाली जगह पर उतरवाया गया था लेकिन ये एयर कंडीशनर रातोंरात कहीं गायब हो गए. इसके बाद भोपाल के कोहेफिजा थाने की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं क्योंकि थाना परिसर में इन एयर कंडीशनर को ट्रक से उतरवाते एक वीडियो वायरल हुआ लेकिन पुलिस के रिकॉर्ड में कहीं पर भी एयर कंडीशनर का जिक्र नहीं था.
पुलिस कमिश्नर ने किया खंडन
वहीं इस पूरे मामले का एक वीडियो सामने आने के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा, '' जो भी एयर कंडीशनर सुरक्षित हालत में थाने आए थे, वे सभी संबंधित शॉप को वापस दिए गए हैं और पुलिस के पास इसकी पूरी रिसीविंग है. पुलिस ने जितनी भी यूनिट और जो भी सामान सुरक्षित बचा था वह उनको सौंप दिया गया है. भोपाल के कोहेफिजा थाने के पास इसकी रिसीविंग भी रखी हुई है.''