ETV Bharat / state

भोपाल में 12 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते का हमला, मासूम गंभीर रूप से घायल - child was bitten a dog in Bhopal - CHILD WAS BITTEN A DOG IN BHOPAL

भोपाल में जहांगीराबाद की अफजल कॉलोनी में एक 12 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, मासूम के परिजनों ने बच्चे का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया. फिलहाल बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है.

Etv CHILD WAS BITTEN A DOG IN BHOPAL
भोपाल में 12 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते का हमला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 12:14 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगर निगम भोपाल लगातार आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसके बाद भी घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं. ताजा मामला सोमवार शाम का है जहां एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया. कुत्ते के हमले से मासूम बुरी तरह से घायल हो चुका है.

12 साल के बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जहांगीराबाद की अफजल कॉलोनी की है. यहां रहने वाले एक 12 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला किया है. जिसमें मासूम को गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद परिजन बच्चे को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे और उसका इलाज कराया. बता दें कि कुत्ते ने बच्चे के दोनों हाथों और पीठ पर काट लिया है. भोपाल नगर निगम के तमाम प्रयासों के बाद भी कुत्तों के बच्चों के काटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे मामले राजधानी में इन दिनों बढ़ते जा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही जहांगीराबाद के बाजार क्षेत्र में एक कुत्ते ने दो बच्चियों को काट लिया था, जिससे बच्चियां घायल हो गई थीं.

ये भी पढ़ें:

स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, आरोपी की पत्नी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया घायल

'मुकदमे तो हम पर भी हुए हमने तो पार्टी नहीं छोड़ी, हमारी विचारधारा मजबूत है', क्यों बोले प्रहलाद पटेल

इससे पूर्व इसी साल जनवरी महीने में अयोध्या बाईपास के नजदीक एक कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने 7 महीने के बच्चे को नोंचकर मार डाला था. कुत्ते बच्चे को उठाकर कहीं दूर ले गए थे. फिर थोड़ी देर बाद परिजनों को मासूम का शव लहूलुहान स्थिति में मिला था. वहीं स्मार्ट सिटी रोड स्थित साइंस सेंटर के पास गंगा नगर में एक आवारा कुत्ते ने छह साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया था. जिसका इलाज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में किया गया था.

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगर निगम भोपाल लगातार आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसके बाद भी घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं. ताजा मामला सोमवार शाम का है जहां एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया. कुत्ते के हमले से मासूम बुरी तरह से घायल हो चुका है.

12 साल के बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जहांगीराबाद की अफजल कॉलोनी की है. यहां रहने वाले एक 12 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला किया है. जिसमें मासूम को गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद परिजन बच्चे को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे और उसका इलाज कराया. बता दें कि कुत्ते ने बच्चे के दोनों हाथों और पीठ पर काट लिया है. भोपाल नगर निगम के तमाम प्रयासों के बाद भी कुत्तों के बच्चों के काटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे मामले राजधानी में इन दिनों बढ़ते जा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही जहांगीराबाद के बाजार क्षेत्र में एक कुत्ते ने दो बच्चियों को काट लिया था, जिससे बच्चियां घायल हो गई थीं.

ये भी पढ़ें:

स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, आरोपी की पत्नी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया घायल

'मुकदमे तो हम पर भी हुए हमने तो पार्टी नहीं छोड़ी, हमारी विचारधारा मजबूत है', क्यों बोले प्रहलाद पटेल

इससे पूर्व इसी साल जनवरी महीने में अयोध्या बाईपास के नजदीक एक कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने 7 महीने के बच्चे को नोंचकर मार डाला था. कुत्ते बच्चे को उठाकर कहीं दूर ले गए थे. फिर थोड़ी देर बाद परिजनों को मासूम का शव लहूलुहान स्थिति में मिला था. वहीं स्मार्ट सिटी रोड स्थित साइंस सेंटर के पास गंगा नगर में एक आवारा कुत्ते ने छह साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया था. जिसका इलाज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.