ETV Bharat / state

स्कूल कॉलेज में दो दिन छुट्टी का ऐलान, इस दिन से बंद होंगे ऑफिस और बैंक, डेट देख निकलें आउटिंग पर - School College Holiday Announcement

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 10:07 PM IST

मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारी और स्कूल के छात्र अब दो दिन मजे कर सकते हैं. आने वाले दो सरकारी छुट्टी है. जबकि बैंक कर्मचारियों को तो 3 दिन छुट्टी का लाभ मिलेगा. स्कूल से लेकर ऑफिस तक अगले दो दिन बंद रहेंगे. पढ़िए क्या है छुट्टी की वजह...

KNOW PUBLIC HOLIDAY DATE
मध्य प्रदेश में दो दिन की छुट्टी (ETV Bharat)

School College Holiday Announcement: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों, छात्रों के लिए अच्छी खबर है. इसके साथ ही अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम पेंडिंग है, जिसे आप अगले एक-दो दिनों में करने की सोच रहे हैं, तो पहले यह खबर पढ़ लीजिए, वरना आपको उल्टे पैर लौटना पड़ेगा और आपका समय भी बरबाद होगा. जी हां मध्य प्रदेश में दो दिन का पब्लिक हॉलीडे है. जो कर्मचारियों और छात्रों के लिए खुश होने वाली खबर है.

एमपी में दो दिन की छुट्टी

जी हां खुश हो जाइए क्योंकि 25 और 26 अगस्त को लगातार दो दिन मौज ही मौज है. छुट्टी के दो दिन आप अपने परिवार, आसपास घूमने या फिर घर पर आराम करने में बिता सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे ये दो दिन की छुट्टी कैसे मिल रही है. तो आपको बता दें कि 25 अगस्त को रविवार है, वैसे ही हॉलीडे का दिन होता है और 26 अगस्त यानि की सोमवार को जन्माष्टमी है. इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया था. सीएम ने 15 अगस्त को कर्मचारियों के लिए जन्माष्टमी की छुट्टी की घोषणा की थी.

बैंक कर्मचारियों को मिलेगा 3 दिन का अवकाश

वैसे बैंक कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी का लाभ मिलेगा. दरअसल, 24 अगस्त को को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण अवकाश रहेगा. फिर 25 अगस्त को रविवार है और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी. यानि की बैंक कर्मचारियों की तीन दिन की मौज ही मौज है. जन्माष्टमी की छुट्टी घोषित करने के साथ ही सीएम ने प्रदेश में शासकीय तौर पर जन्माष्टमी मनाने का आदेश दिया है. प्रदेश के 14 स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा. मोहन यादव सरकार ने इसके लिए कलेक्टरों को मंदिर में तैयारियों के आदेश दे दिए हैं.

यहां पढ़ें...

जन्माष्टमी पर रास रचैया किशन कन्हैया 14 शहरो में आ रहे, स्वागत में जुटेंगे मध्य प्रदेश के कलेक्टर

बैंक कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मोहन यादव सरकार का गिफ्ट, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर भी रहेगी बैंकों की छुट्टी

कर्मचारी संगठन ने की थी जन्माष्टमी छुट्टी की मांग

आपको बता दें प्रदेश के 9 बैंक कर्मचारी संगठनों ने मिलकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश के बैनर तले नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत दो दिन का अवकाश देने की मांग की थी. उन्होंने सीएम के नाम ज्ञापन भी भेजा था. वहीं सीएम द्वारा छुट्टी की मांग मंजूर करने पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया था.

School College Holiday Announcement: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों, छात्रों के लिए अच्छी खबर है. इसके साथ ही अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम पेंडिंग है, जिसे आप अगले एक-दो दिनों में करने की सोच रहे हैं, तो पहले यह खबर पढ़ लीजिए, वरना आपको उल्टे पैर लौटना पड़ेगा और आपका समय भी बरबाद होगा. जी हां मध्य प्रदेश में दो दिन का पब्लिक हॉलीडे है. जो कर्मचारियों और छात्रों के लिए खुश होने वाली खबर है.

एमपी में दो दिन की छुट्टी

जी हां खुश हो जाइए क्योंकि 25 और 26 अगस्त को लगातार दो दिन मौज ही मौज है. छुट्टी के दो दिन आप अपने परिवार, आसपास घूमने या फिर घर पर आराम करने में बिता सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे ये दो दिन की छुट्टी कैसे मिल रही है. तो आपको बता दें कि 25 अगस्त को रविवार है, वैसे ही हॉलीडे का दिन होता है और 26 अगस्त यानि की सोमवार को जन्माष्टमी है. इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया था. सीएम ने 15 अगस्त को कर्मचारियों के लिए जन्माष्टमी की छुट्टी की घोषणा की थी.

बैंक कर्मचारियों को मिलेगा 3 दिन का अवकाश

वैसे बैंक कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी का लाभ मिलेगा. दरअसल, 24 अगस्त को को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण अवकाश रहेगा. फिर 25 अगस्त को रविवार है और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी. यानि की बैंक कर्मचारियों की तीन दिन की मौज ही मौज है. जन्माष्टमी की छुट्टी घोषित करने के साथ ही सीएम ने प्रदेश में शासकीय तौर पर जन्माष्टमी मनाने का आदेश दिया है. प्रदेश के 14 स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा. मोहन यादव सरकार ने इसके लिए कलेक्टरों को मंदिर में तैयारियों के आदेश दे दिए हैं.

यहां पढ़ें...

जन्माष्टमी पर रास रचैया किशन कन्हैया 14 शहरो में आ रहे, स्वागत में जुटेंगे मध्य प्रदेश के कलेक्टर

बैंक कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मोहन यादव सरकार का गिफ्ट, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर भी रहेगी बैंकों की छुट्टी

कर्मचारी संगठन ने की थी जन्माष्टमी छुट्टी की मांग

आपको बता दें प्रदेश के 9 बैंक कर्मचारी संगठनों ने मिलकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश के बैनर तले नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत दो दिन का अवकाश देने की मांग की थी. उन्होंने सीएम के नाम ज्ञापन भी भेजा था. वहीं सीएम द्वारा छुट्टी की मांग मंजूर करने पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया था.

Last Updated : Aug 22, 2024, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.