ETV Bharat / state

11.5 करोड़ के मालिक हैं पवन सिंह, मुंबई-पटना से लेकर लखनऊ तक फ्लैट, महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Pawan Singh: भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार पवन सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है. आइये जानते हैं कि भोजपुरी के मशहूर सिंगर और एक्टर पवन सिंह के पास कितनी संपत्ति है और कितने मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह
भोजपुरी स्टार पवन सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 10, 2024, 10:33 PM IST

रोहतास: काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह 11.5 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. यह जानकारी उन्होंने अपने नामांकन शपथ पत्र में दी है. भोजपुरी फिल्मों के पॉवर स्टार पवन सिंह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वे अपने दबंग अंदाज और महंगी कारों के शौक के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास लैंड रोवर, टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह
निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह (ETV Bharat)

पटना, लखनऊ से लेकर मुंबई तक घर: भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता पवन सिंह के पास मुम्बई में 5 करोड़ 65 लाख की चार फ्लैट, लखनऊ में 80 लाख की 2100 स्क्वायर फीट में एक फ्लैट, राजधानी पटना के आशियाना में 75 लाख की 1168 .229 स्क्वायर फीट और 584 .811 स्क्वायर फीट के फ्लैट हैं. वहीं आरा के सिंगही खुर्द में 96.875 डीसिमल, कुल्हड़िया में 19.796 डेसिमल और मौला बाग में 4.081 डिसमिल जमीन है.

काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह
काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह (ETV Bharat)

पवन सिंह पर एक करोड़ का कर्ज : वहीं पवन सिंह ने बताया है कि आईसीआईसीआई बैंक मुंबई में 50-50 लाख के दो लोन भी हैं. वहीं पवन सिंह के पास 350 ग्राम सोना है. एक पोखराज पत्थर की अंगूठी अपनी उंगलियों में पहनते हैं. उनके पास मुंबई में चार आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक व डेहरी में एक बैंक अकाउंट है. जिसमें 2 करोड़ 60 लाख 10 237 रुपए हैं.

भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह का समर्थक
भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह (ETV Bharat)

पवन सिंह पर कई आपराधिक मामल दर्ज: पहली बार चुनाव लड़ रहे पवन सिंह पर रोहतास जिले के विभिन्न थानों में आचार संहिता उल्लंघन के 7 मामले दर्ज हैं. ये मामले चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज किए गए. इसके अलावा पवन सिंह पर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फैमिली कोर्ट में भरण-पोषण का मामला भी दर्ज है। इसके अलावा पवन सिंह के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में शारीरिक शोषण का मामला लंबित है। 2019 में पवन सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया से जुड़ा मामला दर्ज किया गया था.

भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह का समर्थक
भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह का समर्थक (ETV Bharat)

दसवीं पास हैं पवन सिंह: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह बहुत पढ़-लिखे नहीं है. बचपन से ही गाने का शौक रहने के कारण वे ज्यादा पढ़ नहीं सके. हलफनामे के अनुसार, पवन सिंह ने हाई स्कूल तक ही पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने 2004 में बिहार संस्कृति शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की.

पवन सिंह
पवन सिंह (ETV Bharat)

काराकाट सीट पर त्रिकोणीय होगा मुकाबला: पवन सिंह के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने के बाद कारकाट लोकसभा हॉट सीट बन गया है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन की ओर से सीपीआईएमल से प्रत्याशी राजाराम सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है. यहां सातवें चरण में एक जून को मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें

'पवन सिंह BJP के..' मुकेश सहनी का दावा- 'काराकाट में फंस गए उपेन्द्र कुशवाहा' - mukesh sahni

'मैं हूं पवन सिंह', काराकाट की जमीं पर उतरे भोजपुरिया स्टार, बोले- 'ये लफुआ ही हमें जिताएंगे' - lok sabha election 2024

पावर स्टार पवन सिंह ने किया नामांकन, काराकाट से निर्दलीय ठोंक रहे हैं ताल - Pawan Singh

पावर स्टार पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का केस, मंगलवार को निकाला था रोड शो - Pawan Singh

रोहतास: काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह 11.5 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. यह जानकारी उन्होंने अपने नामांकन शपथ पत्र में दी है. भोजपुरी फिल्मों के पॉवर स्टार पवन सिंह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वे अपने दबंग अंदाज और महंगी कारों के शौक के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास लैंड रोवर, टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह
निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह (ETV Bharat)

पटना, लखनऊ से लेकर मुंबई तक घर: भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता पवन सिंह के पास मुम्बई में 5 करोड़ 65 लाख की चार फ्लैट, लखनऊ में 80 लाख की 2100 स्क्वायर फीट में एक फ्लैट, राजधानी पटना के आशियाना में 75 लाख की 1168 .229 स्क्वायर फीट और 584 .811 स्क्वायर फीट के फ्लैट हैं. वहीं आरा के सिंगही खुर्द में 96.875 डीसिमल, कुल्हड़िया में 19.796 डेसिमल और मौला बाग में 4.081 डिसमिल जमीन है.

काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह
काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह (ETV Bharat)

पवन सिंह पर एक करोड़ का कर्ज : वहीं पवन सिंह ने बताया है कि आईसीआईसीआई बैंक मुंबई में 50-50 लाख के दो लोन भी हैं. वहीं पवन सिंह के पास 350 ग्राम सोना है. एक पोखराज पत्थर की अंगूठी अपनी उंगलियों में पहनते हैं. उनके पास मुंबई में चार आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक व डेहरी में एक बैंक अकाउंट है. जिसमें 2 करोड़ 60 लाख 10 237 रुपए हैं.

भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह का समर्थक
भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह (ETV Bharat)

पवन सिंह पर कई आपराधिक मामल दर्ज: पहली बार चुनाव लड़ रहे पवन सिंह पर रोहतास जिले के विभिन्न थानों में आचार संहिता उल्लंघन के 7 मामले दर्ज हैं. ये मामले चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज किए गए. इसके अलावा पवन सिंह पर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फैमिली कोर्ट में भरण-पोषण का मामला भी दर्ज है। इसके अलावा पवन सिंह के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में शारीरिक शोषण का मामला लंबित है। 2019 में पवन सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया से जुड़ा मामला दर्ज किया गया था.

भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह का समर्थक
भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह का समर्थक (ETV Bharat)

दसवीं पास हैं पवन सिंह: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह बहुत पढ़-लिखे नहीं है. बचपन से ही गाने का शौक रहने के कारण वे ज्यादा पढ़ नहीं सके. हलफनामे के अनुसार, पवन सिंह ने हाई स्कूल तक ही पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने 2004 में बिहार संस्कृति शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की.

पवन सिंह
पवन सिंह (ETV Bharat)

काराकाट सीट पर त्रिकोणीय होगा मुकाबला: पवन सिंह के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने के बाद कारकाट लोकसभा हॉट सीट बन गया है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन की ओर से सीपीआईएमल से प्रत्याशी राजाराम सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है. यहां सातवें चरण में एक जून को मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें

'पवन सिंह BJP के..' मुकेश सहनी का दावा- 'काराकाट में फंस गए उपेन्द्र कुशवाहा' - mukesh sahni

'मैं हूं पवन सिंह', काराकाट की जमीं पर उतरे भोजपुरिया स्टार, बोले- 'ये लफुआ ही हमें जिताएंगे' - lok sabha election 2024

पावर स्टार पवन सिंह ने किया नामांकन, काराकाट से निर्दलीय ठोंक रहे हैं ताल - Pawan Singh

पावर स्टार पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का केस, मंगलवार को निकाला था रोड शो - Pawan Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.