रोहतास: भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह काराकाट संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. पवन सिंह के चुनावी मैदान में आने से काराकाट संसदीय लोकसभा क्षेत्र हॉट सीट में तब्दील हो गया है. ऐसे में आज पवन सिंह काराकाट संसदीय छेत्र में रोड शो की शुरुआत दनवार से करेंगे.
जन आशीर्वाद यात्रा की हुई शुरूआत: बताया जा रहा है कि पवन सिंह अपने समर्थकों और काफिले के साथ आज से दो दिवसीय रोड शो की शुरुआत आरा से करेंगे. इस दौरान दनवार, डेहरी होते हुए औरंगाबाद में जाकर ये समाप्त होगा. वो जन आशीर्वाद यात्रा के तहत चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे, उनकी टीम के द्वारा जारी सूची के मुताबिक आज सुबह आरा से 6:00 बजे से प्रस्थान करेंगे तथा दनवार, कछवा, नासरीगंज, गोडारी, काराकट, बिक्रमगंज नोखा, राजपुर अकोढ़ीगोला, डेहरी ऑन सोन और बारुण होते नवी नगर में जाकर उनकी रोड शो एक विशाल जनसभा में तब्दील हो जाएगी.
होने वाला है त्रिकोणीय मुकाबला: वहीं 24 अप्रैल को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के ओबरा दाउदनगर हसपुरा गोवा में रोड शो करेंगे. इस दौरान वो कार्यकर्ताओं से जन संवाद भी करेंगे, वहीं छोटी जनसभा भी करेंगे. पवन सिंह के रोड शो के दौरान भारी संख्या में भीड़ होने की संभावना भी जताई जा रही है. बता दें की पवन सिंह के काराकट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं. चुनावी दंगल में एनडीए ने जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा को मैदान में उतारा है.
काराकाट पर आया पवन सिंह का गाना: इस बार इंडिया गठबंधन ने माले के राजा राम कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में काराकाट लोक सभा संसदीय क्षेत्र में चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है, जिस पर बिहार ही नहीं देशभर के लोगों की नजरें टिकी है. चुनाव के बीच पवन सिंह अपना नया गाना 'आशीर्वाद मांगे पवनवां' भी लेकर आए हैं. इस गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'आपने दिया गीत को आशीर्वाद मुझे भरोसा है, आप हीं देंगे जीत का आशीर्वाद, काराकाट जिंदाबाद, आपका पवन सिंह.'