भिंड। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भिंड जिले के मौ कस्बे में BJP की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''2024 का लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह 2014 और 2019 की अपेक्षा देश को सौ साल आगे ले जाने वाला चुनाव है.'' उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''कांग्रेस पार्टी ने देश को खोखला करने का काम किया है. इस देश को भ्रष्टाचार के दलदल में डुबोने का काम किया है. इस देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक था, उस पर डाका डालने का काम किया है. जो हक हमारे अपने लोगों को मिलना चाहिए था, तुष्टिकरण की घिनौनी राजनीति कर वह हक छीन कर मुसलमानों को देने की शुरुआत कर्नाटक राज्य ने की. वहां उनकी सरकार बनी, पिछड़ों का जो आरक्षण था, वहां मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर देने का अपराध इन्होंने किया है.''
कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचार की अम्मा
इधर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाते हुए UP के डिप्टी CM ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा है, यह ऐसी पार्टी है जिसने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया. अगर नरेंद्र मोदी 10 साल में देश को 60 साल आगे ले जा सकते हैं तो कांग्रेस ने 60 साल शासन किया तो देश को 600 साल आगे ले जाने के बजाय विकास में पीछे पहुंचाने का काम किया.''
'एक देश एक चुनाव' हुआ तो कांग्रेस होगी इतिहास के पन्नों में
वहीं, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि ''देश के प्रधानमंत्री ने एक देश एक चुनाव की बात उठाई, जिससे देश के संसाधन, सरकारी मशीनरी, देश का पैसा बर्बाद न हो. चुनाव के लिए लोगों को बार-बार परेशान होना पड़ता है वह एक साथ हो जाएं, लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया. क्योंकि उन्हें पता है कि अगर 'एक देश एक चुनाव' हुआ तो कांग्रेस इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी.''
नानी के घर जाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर बयान दिया था कि भाजपा दक्षिण भारत से पूरी तरह साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी. इस बयान पर केशव मौर्य ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ''आगामी 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो इन लोगों को दिन में तारे नजर आएंगे. राहुल गांधी 4 जून को 4 बजे के बाद नानी के घर जाने वाले हैं.'' वहीं राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलें को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी को अब तक मैंने भाजपा में शामिल नहीं कराया है, वे कांग्रेस के हैं."