दुर्ग: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के दिन कुछ युवक बाइक से स्टंटबाजी कर रहे थे. जिनका वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद सुपेला पुलिस ने मामले में फौरन एक्शन लिया है. पुलिस ने एक अपचारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवकों से सुपेला थाना में कान पकड़कर उठक बैठक लगावाया और अपनी गलती की माफी मांगवाई. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सुपेला थाना पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गणतंत्र दिवस पर सुपेला में थी स्टंटबाजी: सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि, पुलिस ने पांचों आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो प्रसारित हुए थे, जिसमें गणतंत्र दिवस पर सुपेला में नेशनल हाईवे पर कुछ लोग बाइक पर स्टंटबाजी करते हुए वाहन चलाते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो प्रसारित होने के बाद सुपेला पुलिस ने उन युवकों को वाहन के पंजीयन नंबर के आधार पर पकड़ा.
लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई: के पकड़े गए आरोपियों में रिसाली निवासी अनुराग, सेक्टर-6 निवासी प्रदीप प्रजापति, घासी नगर निवासी सिंटा सोनू, सेक्टर- 5 निवासी संजय सोना और एक अपचारी बालक शामिल हैं. सभी आरोपितों को पकड़ने के बाद उन्हें सुपेला थाना में कान पकड़कर उठक बैठक कराई गई और शपथ दिलाया गया कि वे भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करेंगे. ताकि दूसरे वाहन चालकों को लिए कोई खतरा न हो. पुलिस ने सभी बालिग आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस को निलंबित करने के लिए भी प्रकरण तैयार कर परिवहन विभाग को भेजा गया है.
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि कोई भी वाहन चालक स्टंटबाजी न करें. यदि कोई भी वाहन चालक स्टंट करते हुए या अन्य किसी भी प्रकार से नियमों का उल्लंघन करते नजर आए, तो उसका वीडियो फोटो बनाकर यातायात पुलिस वाट्सएप नंबर 9479192029 और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 94791-92099 पर भेजें. ताकि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकें.