दुर्ग: भिलाई के उतई थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां चाचा ने अपनी ही 6 साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म किया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेजा है.
6 साल की मासूम के साथ हैवानियत: उतई थाना क्षेत्र की निवासी नाबालिग बच्ची को आरोपी ने मौका पाकर पहले बिस्किट और चाकलेट खिलाने का झांसा दिया. इसी बहाने आरोपी ने मासूम के साथ दो बार अनाचार किया. जब बच्ची को दर्द होने लगा, तब उसकी मां ने उससे पूछा. तब बच्ची ने सारी घटना की जानकारी दी. इसके फौरन बाद मां अपनी बच्ची को लेकर उतई पुलिस थाना पहुंची.
"6 साल की बच्ची को उसका करीबी रिश्तेदार चाकलेट और बिस्किट खिलाने का लालच देकर उसे दुकान ले जाता था. इस बीच बच्ची पर उसकी नियत डोल गई, उसने अपने घर में उसके साथ दुष्कर्म किया. एक दिन उसे खेत में ले गया और वहां भी उसके साथ अनाचार करने की कोशिश की. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने (21साल) के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया है." - मनीष शर्मा, टीआई, उतई
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल: उतई थाना धारा 376 (2) एन, 5 (एन), 6 पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है.