भिलाई: भिलाई के मैत्री बाग को एक बार फिर नए वन्य जीव मिलने जा रहा है. छत्तीसगढ़ के वन विभाग के साथ लंबी चर्चा के बाद वन्य प्राणियों के एक्सचेंज को जू अथॉरिटी से हरी झंडी मिल गई है. इसके तहत बीएसपी के भिलाई मैत्री बाग जू में 6 साल बाद नए मेहमान आए है. तीन और मेहमान बहुत जल्द आएंगे. इसके एवज में मैत्री बाग प्रबंधन एक फीमेल व्हाइट टाइगर रक्षा और दो सियार जंगल सफारी को देंगे.
वन्य प्राणियों के एक्सचेंज को हरी झंडी: मैत्री बाग प्रबंधन के अनुसार, वन्य प्राणियों के एक्सचेंज प्रक्रिया के तहत एक फीमेल व्हाइट टाइगर और दो सियार जंगल सफारी को दिए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके बदले में जंगल सफारी रायपुर से एक फीमेल व्हाइट टाइगर जया के साथ दो मेल व्हाइट टाइगर और दो फीमेल बार्किंग डीयर, 4 पोर्कोपाइन मैत्री बाग में लाया गया है.
"नया रायपुर जंगल सफारी से 2 बार्किंग डीयर और 4 पोर्कोपाइन आए हैं. लेकिन व्हाइट टाइगर जया पकड़ में नहीं आने की वजह से उसे नहीं लाया गया है. आगामी दिनों में पकड़े जाने के बाद जंगल सफारी से व्हाइट टाइगर को मैत्री बाग में भेजा जाएगा. उसी दिन मैत्री बाग से व्हाइट टाइगर रक्षा को भी जंगल सफारी भेजा जाएगा. जंगल सफारी से आने वाले वन्य प्राणी से मैत्री बाग के प्रति सैलानियों का आकर्षण बना रहेगा." - पवन कुमार, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, भिलाई इस्पात संयंत्र
दरअसल, कोविड की वजह से मैत्री बाग में लंबे समय से वन्य प्राणियों के एक्सचेंज रुका हुआ था. मैत्री बाग में इससे पहले 2017 में नए मेहमान आए थे. उसके बाद अन्य कारणों से एक्सचेंज नहीं हो पाया था. राज्य के वन विभाग के साथ लंबी चर्चा के बाद भिलाई मैत्री बाग और जंगल सफारी नया रायपुर के बीच वन्य प्राणियों के एक्सचेंज को जू अथॉरिटी से हरी झंडी मिली है.