भरतपुर: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पक्षियों के कलरव से गुलजार होने लगा है. साथ ही एक बार फिर घना में तेंदुए का मूवमेंट नजर आया है. भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने अपने कैमरे में तेंदुए का फोटो क्लिक किया है. साथ ही वीडियो भी बनाया है. घना में पक्षियों के साथ तेंदुए की साइटिंग से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. घना में लंबे समय से तेंदुआ डेरा डाले हुए है.
घना निदेशक मानस सिंह ने बताया कि उद्यान में भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने अपने कैमरे में तेंदुए का फोटो और वीडियो क्लिक किया है. यह तेंदुआ लंबे समय से घना में डेरा डाले हुए है. तेंदुए को घना की आबोहवा रास आ रही है. यही वजह है कि करीब एक साल से तेंदुआ ने घना नहीं छोड़ा है. ऐसे में पर्यटकों को घना में सैकड़ों प्रजाति के पक्षियों के साथ ही तेंदुए का भी दीदार हो सकेगा.
पढ़ें: तेंदुए की आहट,फॉरेस्ट टीम को मिले पगमार्क... तलाश में जुटी वन विभाग की टीम - LEOPARD IN BHARATPUR
निदेशक मानस सिंह ने बताया कि इस बार घना में बरसात और पांचना बांध का पानी अच्छी मात्रा में मिला है. जिसकी वजह से तेंदुए को अपना भोजन आसानी से मिल जाता है. अब से पहले यहां तेंदुआ कुछ समय के लिए आता था और उसके बाद पलायन कर जाता था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया. इससे उम्मीद है कि तेंदुआ घना को अपना स्थाई क्षेत्र बना सकता है.
पढ़ें: जोधपुर के रिहायशी इलाके में नजर आया तेंदुआ, वन विभाग ने भेजी टीमें
गौरतलब है कि घना में इन दिनों 1500 से अधिक पेंटेड स्टॉर्क, ओपन बिल स्टॉर्क, आईबिस, ग्रे हेरोन आदि सैकड़ों पक्षियों ने नेस्टिंग कर रखी है. साथ ही कुछ घोंसलों से नवजात बच्चों की भी आवाज आने लगी हैं. जल्द ही अलग अलग प्रजाति के पक्षी भी यहां आना शुरू कर देंगे. नवंबर व दिसंबर माह में घना में करीब 300 से अधिक प्रजाति के हजारों पक्षी पहुंच जाएंगे. ये सभी पक्षी यहां करीब मार्च तक रुकेंगे, उसके बाद उड़ान भर जाएंगे