भरतपुर: उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन से श्री बांके बिहारी के दर्शन कर वापस जयपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का एक्सीडेंट हो गया. कार सड़क किनारे खड़ी एक स्कूल बस में पीछे से जा टकराई. दुर्घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 5 अन्य घायल हो गए. कार में सवार सभी 6 लोग एक ही परिवार के हैं. फिलहाल, घायलों को एंबुलेंस की मदद से आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शव मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.
मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर कार में सवार होकर जयपुर वापस लौट रहा एक परिवार मंगलवार शाम करीब 4 बजे जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलैना के निकट हादसे का शिकार हो गया। हलैना थाने के एएसआई रामू सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की कार आगे खड़ी एक स्कूल बस से जा टकराई. हादसे में कार चला रहे श्रद्धालु युवक सहित उसकी पत्नी, दो बेटियां और मां-बाप गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से युवक मुकेश (40) ने गंभीर रूप से घायल हो जाने के अस्पताल में कारण दम तोड़ दिया.
पढ़ें : Rajasthan: जोधपुर में सड़क हादसा: पति-पत्नी और मां की मौत, 2 मासूमों सहित चार घायल
दरअसल, प्रताप नगर जयपुर निवासी 40 वर्षीय मुकेश कुमार शर्मा अपनी पत्नी 36 वर्षीय रीना शर्मा, पुत्री 7 वर्षीय आरती, बड़ी पुत्री 13 वर्षीय कासमी, मां 55 वर्षीय लक्ष्मी और पिता 60 वर्षीय जगदीश के साथ कार में सवार होकर मथुरा-वृंदावन से बांके बिहारी के दर्शन कर और गोवर्धन की परिक्रमा लगाकर वापस जयपुर लौट रहे थे. आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलैना के निकट नसवारा गांव के पास कार स्कूल बस में पीछे से टकरा गई.
पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर एएसआई रामू सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को कार से निकालकर आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक मुकेश की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक मुकेश का कपड़े का व्यवसाय है, जबकि उसकी पत्नी रीना शर्मा अध्यापिका है.