भरतपुर. 12वीं सीनियर मेन एंड वूमेन सिटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2024 में भरतपुर की बेटी सोनिया चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान टीम ने जीता गोल्ड मेडल जीता है. इस पैरा चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली की निम्स यूनिवर्सिटी में हुआ था. सोनिया चौधरी अंतरराष्ट्रीय पैरा प्लेयर हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी है.
आयोजनकर्ता डॉ आरव चौधरी ने बताया कि इस पैरा चैंपियनशिप का आयोजन 29 से 31 मार्च तक दिल्ली की निम्स यूनिवर्सिटी में हुआ था. चैंपियनशिप में महिला एवं पुरुष वर्ग की 12 राज्यों की कुल 24 टीमों ने भाग लिया था. इनमें राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश आदि राज्यों की टीमें शामिल थीं.
पढ़ें: राजस्थान की बेटी अवनि लेखरा ने फिर किया गौरवान्वित, सीएम गहलोत सहित राजनीतिक हस्तियों ने दी बधाई
डॉ आरव ने बताया कि महिला वर्ग की राजस्थान टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय पैरा प्लेयर सोनिया चौधरी ने किया था. फाइनल मुकाबला राजस्थान और हरियाणा टीम के बीच हुआ था, जिसमें राजस्थान की टीम ने हरियाणा की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. वहीं पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम विजयी रही. विजेता टीमों को विशिष्ट अतिथि डॉ बलवीर एस तोमर, डॉ संदीप त्रिपाठी और आशीष त्रिपाठी ने मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए.
पढ़ें: पैरा तैराक शम्स आलम ने दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए, रेक्जाविक अंतर्राष्ट्रीय खेलों में छह पदक जीते
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकीं मेडल: भरतपुर के नदबई क्षेत्र के गांव उसेर की रहने वाली सोनिया चौधरी वर्तमान में जयपुर में सचिवालय में कार्यरत है. सोनिया चौधरी अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधा दर्जन से अधिक पदक जीत चुकी हैं. इनमें 2017 में राष्ट्रीय स्तर पर शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल, वर्ष 2018 में राष्ट्रीय स्तर पर शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में सिल्वर, वर्ष 2020,21 व 22 में राष्ट्रीय स्तर पर पैरा एथलेटिक्स में कांस्य पदक, वर्ष 2017-18 में श्रीलंका टी-20 विजेता, नेपाल में शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.