ETV Bharat / state

हाईवे पर 4 बार पलटी कार, भरतपुर ACJM के परिजन घायल - ROAD ACCIDENT in dausa - ROAD ACCIDENT IN DAUSA

Road Accident in Dausa, एक कार शनिवार को हादसे का शिकार हो गई. हादसे में गाड़ी में सवार चालक सहित भरतपुर एसीजेएम के दो बच्चे घायल हो गए. फिलहाल उनका उपचार चल रहा है.

Bharatpur ACJM Family Members injured in Road Accident in Dausa
Bharatpur ACJM Family Members injured in Road Accident in Dausa
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 11:18 PM IST

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर शनिवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में भरतपुर एसीजेएम (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) के दो बच्चे और कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची बालाजी थाना पुलिस ने घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को परिजन भरतपुर ले गए.

कार में भरतपुर एसीजेएम की पत्नी और बच्चे थे सवार : बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि कार में भरतपुर एसीजेएम कानाराम की पत्नी, बेटी दिव्यांशी और बेटा कनिष्क बैठे हुए थे. वहीं, महाराजसर निवासी कांताराम गाड़ी चला रहा था. कार चालक कांताराम (40) पुत्र विजयपाल निवासी महाराजसर भरतपुर सभी को कार से जयपुर से भरतपुर लेकर जा रहा था. ब्रह्मबाद मोड़ के पास सभी लोग हादसे का शिकार हो गए. हादसे में ड्राइवर कांताराम सहित एसीजेएम का बेटा कनिष्क (13) और बेटी दिव्यांशी (16) घायल हो गए. उन्हें सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायलों को भरतपुर ले गए हैं. वहीं, पुलिस हादसे कारणों की जांच में जुटी है.

पढ़ें. सवारियों से भरा टेंपो पलटा, एक व्यक्ति की मौत, आधा दर्जन सवारियां घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार लोग जयपुर से भरतपुर जा रहे थे. इस दौरान एनएच 21 के ब्रह्मबाद मोड़ के समीप कंचन ढाबे के सामने एक ट्रेलर के आगे कोई अज्ञात जानवर आ गया. इसके कारण ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. ऐसे में पीछे से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और 4 बार पलटी खाकर दुर्घनाग्रस्त हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला. साथ ही हादसे के बारे में बालाजी थाना पुलिस को सूचना दी. हादसे की सूचना मिलने के बाद बालाजी थाने के ड्यूटी अधिकारी दीपक चौधरी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर शनिवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में भरतपुर एसीजेएम (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) के दो बच्चे और कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची बालाजी थाना पुलिस ने घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को परिजन भरतपुर ले गए.

कार में भरतपुर एसीजेएम की पत्नी और बच्चे थे सवार : बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि कार में भरतपुर एसीजेएम कानाराम की पत्नी, बेटी दिव्यांशी और बेटा कनिष्क बैठे हुए थे. वहीं, महाराजसर निवासी कांताराम गाड़ी चला रहा था. कार चालक कांताराम (40) पुत्र विजयपाल निवासी महाराजसर भरतपुर सभी को कार से जयपुर से भरतपुर लेकर जा रहा था. ब्रह्मबाद मोड़ के पास सभी लोग हादसे का शिकार हो गए. हादसे में ड्राइवर कांताराम सहित एसीजेएम का बेटा कनिष्क (13) और बेटी दिव्यांशी (16) घायल हो गए. उन्हें सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायलों को भरतपुर ले गए हैं. वहीं, पुलिस हादसे कारणों की जांच में जुटी है.

पढ़ें. सवारियों से भरा टेंपो पलटा, एक व्यक्ति की मौत, आधा दर्जन सवारियां घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार लोग जयपुर से भरतपुर जा रहे थे. इस दौरान एनएच 21 के ब्रह्मबाद मोड़ के समीप कंचन ढाबे के सामने एक ट्रेलर के आगे कोई अज्ञात जानवर आ गया. इसके कारण ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. ऐसे में पीछे से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और 4 बार पलटी खाकर दुर्घनाग्रस्त हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला. साथ ही हादसे के बारे में बालाजी थाना पुलिस को सूचना दी. हादसे की सूचना मिलने के बाद बालाजी थाने के ड्यूटी अधिकारी दीपक चौधरी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

Last Updated : Mar 30, 2024, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.