लखनऊ : बस्ती लोकसभा सीट से अपना खुद का चुनाव हारने वाले हरीश द्विवेदी को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें असम का प्रभारी बना दिया है. भारतीय जनता पार्टी संगठन में इस तरह के परिवर्तन इन दिनों आम हो चुके हैं. इसी तरह से प्रभारी की जारी सूची में उत्तर प्रदेश के दो और नाम हैं, लेकिन उनमें से एक राधा मोहन दास अग्रवाल राज्यसभा सांसद हैं और दूसरे अतुल गर्ग गाजियाबाद से साल 2024 में ही सांसद निर्वाचित हुए हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस नोट में इस बात की जानकारी दी गई है. इसमें कुछ राज्यों के प्रभारी की घोषणा की गई है. बस्ती से अपना चुनाव हार चुके हरीश द्विवेदी को असम राज्य का प्रभारी बनाया गया है, जहां भारतीय जनता पार्टी लगातार दो बार अपनी सरकार बना चुकी है. कभी गोरखपुर क्षेत्र से विधायक रहे राधा मोहन दास अग्रवाल इस समय पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद हैं. राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है, जबकि गाजियाबाद लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले अतुल गर्ग को भाजपा की ओर से केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है.
उत्तर प्रदेश को अभी भी नहीं मिला नया प्रदेश प्रभारी : उत्तर प्रदेश की जैसी राजनीतिक परिस्थितियां चल रही हैं और भारतीय जनता पार्टी में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व यहां के प्रदेश प्रभारी को लेकर अभी तक निर्णय की स्थिति में नहीं है. यहां का प्रदेश प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया है, जबकि उपचुनाव होने वाले हैं. प्रदेश के विधानसभा चुनाव का अभियान शुरू होने में मात्र 2 साल का समय अब शेष बचा हुआ है.